विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2020

बीच सड़क पर खतरनाक Fight करने लगे दो जंगली भैंसे, सींगों से किया वार और फिर... देखें पूरा Video

बीच सड़क दो जंगली भैंसे (Fight Between Two Indian Gaur) भिड़ गए. इंटरनेट पर यह वीडियो (Viral Video) काफी चर्चा में है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर पी बालामुर्गन (IFS Officer Balamurugan P) ने शेयर किया है. 

बीच सड़क पर खतरनाक Fight करने लगे दो जंगली भैंसे, सींगों से किया वार और फिर... देखें पूरा Video
बीच सड़क पर खतरनाक Fight करने लगे दो जंगली भैंसे - देखें पूरा Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर वाइल्डलाइफ वीडियो (Wildlife Video) काफी पसंद किए जाते हैं. खास कर, जानवरों के बीच फाइट. इंटरनेट पर कई ऐसे वीडियो हैं, जहां जानवरों के बीच खतरनाक जंग देखी गई. आपने शेर, तेंदुए और हाथियों की फाइट तो कई बार देखी होंगी. लेकिन क्या आपने जंगली भैंसे की फाइट देखी है. बीच सड़क दो जंगली भैंसे (Fight Between Two Indian Gaur) भिड़ गए. इंटरनेट पर यह वीडियो (Viral Video) काफी चर्चा में है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर पी बालामुर्गन (IFS Officer Balamurugan P) ने शेयर किया है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे दो भारतीय गौर खड़े हैं. तभी दोनों सींग से एक-दूसरे पर वार करने शुरू कर देते हैं. वहां एक कुत्ता भी खड़ा रहता है, जो लड़ाई को देखते ही भौंकना शुरू कर देता है. दोनों लड़ते-लड़ते सड़क पर आ जाते हैं. दूर खड़े लोग, मोबाइल पर यह लड़ाई रिकॉर्ड कर लेते हैं. 

वीडियो शेयर करते हुए पी बालामुर्गन ने कैप्शन में लिखा, 'क्लैश ऑफ द टाइटन्स...'

देखें Video:

इस वीडियो को उन्होंने 29 नवंबर को शेयर किया था, जिसके अब तक 100 से ज्यादा व्यूज हो गई लाइक्स हो चुके हैं. बता दें, गौर को भारतीय बाइसन के साथ-साथ भारतीय भैंसा भी कहा जाता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com