अक्सर जिन हालातों में लोग हिम्मत हार जाते हैं, उन हालतों में एक नन्हें से बच्चे ने बहुत से लोगों को कठिनाइयों से लड़ने की राह दिखाई है. स्पेशल चाइल्ड किसी से कम नहीं होते है, अक्सर अच्छे-अच्छों को पीछे छोड़ देते हैं. दिल्ली के केंद्रीय विद्यालय में कक्षा एक में पढ़ने वाले अली अतहर में भी बहुत कुछ खास है, जो उन्हें अन्य बच्चों से अलग बनाता है. दरअसल, अली ठीक से बोल और देख नहीं सकते, लेकिन इसके बावजूद अनेक प्रतिभाओं के धनी हैं. कुदरत ने अली को बेशक कुछ चीजें कम दी हो, लेकिन अली ने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर बहुत से लोगों को उम्मीद के साथ जीने की एक राह दिखाई है.
यहां देखें वीडियो
ये है मेरे बेटे अली अतहर.. केंद्रित विद्यालय ऐंड्रूज़गंज दिल्ली के class 1/A के छात्र है । स्पेशल चाइल्ड है लेकिन किसी से कम नही, बहुत बीमार होने के वजह से होली फ़ैमिली हॉस्पिटल,ND में अभी अड्मिट है । लगातार ड्रिप चढ़ रही है लेकिन बेहतर हुए हॉस्पिटल में ही ग़ज़ब डांस किया.. pic.twitter.com/lsyTBZVkhM
— M.Atharuddin Munne Bharti ( MA. LLB) (@munnebharti) May 8, 2022
छोटी सी उम्र से ही अली अतहर स्विमिंग के शौकीन हैं. वे पूल में अन्य बच्चों को टक्कर देते हुए भी नजर आते हैं. इसके लिए अली दिल्ली के जसोला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रोजाना स्विमिंग के लिए जाते हैं. स्विमिंग के अलावा अली और भी कई प्रतिभाओं के धनी हैं, जो उन्हें औरों से अलग बनाता है. हालांकि, इन दिनों अली काफी बीमार है और अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन इसके बावजूद इलाज के दौरान भी खुश मिजाज अली की हिम्मत काबिले तारीफ है. वहां पर भी वे अपने डांस से लोगों का दिल जीत रहे हैं. इस छोटे से बच्चे की जिंदादिली देखकर हर कोई इन पर अपना दिल हार बैठा है.
Mother's Day पर आनंद महिंद्रा ने 'इडली अम्मा' को दिया ये खास तोहफा, इंटरनेट पर हो रही भर-भर कर तारीफ
स्विमिंग और डांस के अलावा छोटे कलाकार के तौर पर अली ख़ाली पड़े काग़ज़ के टुकड़ों पर आसपास पड़े सामान की तस्वीर उकेड़ने में भी माहिर हैं. अली गाने के भी शौकीन हैं. इसके अलावा वे चुटकियों में किसी की भी नकल उतार लेते हैं. एक बार अली ने NDTV के एंकर संकेत उपाध्याय का फ़ोटो देखा, जिसके बाद वे उनकी भी नकल उतारने लगे. फ़ोटो खींचने और खिंचवाने में महिर अली की खूबसूरत स्माइल हर किसी को अपना दीवाना बना देती है. अब बस सभी को इंतजार है अली जल्दी से ठीक होकर घर वापस आ जाएं, ताकि कठिनाइयों से लड़ने की लोगों की उम्मीद जिंदा रहे.
हर बच्चे के लिए न्याय, बचपन की मासूमियत को बयां करने वाली कविता के साथ टेलीथॉन शुरू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं