मेट्रो ट्रेन में अजीबोगरीब हरकतें करने का रिवाज बढ़ता ही चला जा रहा है. कभी-कभी कुछ युवक-युवतियां ऐसी हरकतें करते हैं कि, शर्म आ जाए, तो कभी-कभी ऐसा भी होता है कि कुछ खास टैलेंट चलती ट्रेन में देखने को मिल जाता है. फिर ये ट्रेन देसी हों या विदेशी ऐसे टैलेंटेड लोगों की कमी कहीं भी नहीं है. न्यूयॉर्क की एक ट्रेन में भी एक युवती ने अपना टैलेंट दिखाने की कुछ ऐसी ही कोशिश की, लेकिन एक युवक ने ऐसा कारनामा कर दिखाया कि सारी लाइमलाइट वही बटोर कर ले गया.
युवक का पोल डांस
न्यूयॉर्क ओनली नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें सामने ही ऑर्केस्ट्रा रखा नजर आ रहा है. एक पोल के आगे एक युवती बैठ कर डांस कर रही है. सब उसकी ओर देख ही रहे होते हैं कि, अचानक एक युवक बीच में आकर पोल पर लटकना शुरू कर देता है. पहले तो ये उसकी बचकानी हरकत लगती है. गौर से देखने पर ये अंदाजा होता है कि, असल में युवक भी यहां अपने टैलेंट ही दिखा रहा है, जो पोल पर ऐसी ऐसी बैलेंसिंग स्टेप्स करता है, जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. उसके टैलेंट पर लोग तालियां बजा कर उनका लुत्फ लेते नजर आते हैं.
यहां देखें वीडियो
लोगों ने कहा- क्या ये मंकी मैन है (NYC Subway Dance Video)
युवक की इन कलाबाजियों को देखकर यूजर्स भी उसकी हौसलाफजाई कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया कि, 'ये तो मंकी मैन है.' एक यूजर ने कहा कि, 'उसे स्टालेट्स में काम करना चाहिए.' एक यूजर ने लिखा कि, 'न्यूयॉर्क की ट्रेनें दूसरे प्लेनेट की तरह हैं.' एक यूजर ने लिखा कि, 'न्यूयॉर्क में ये सालों से चला आ रहा है और मुझे इस बात से प्यार है.' एक यूजर ने ये जानकारी भी दी कि, न्यूयॉर्क की ट्रेन में ऐसे डांसर्स अक्सर मिल जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं