
बच्ची पिता को देखकर क्या करती है, देखने के लिए वीडियो देखें । फोटो साभार : YouTube/xxMIA METALxx
स्कूल का अपना पहला दिन आपको याद हो न हो, लेकिन इस बच्ची को देखेंगे तो आपके पहला दिन जरूर याद आ जाएगा। खासतौर से तब जब पापा स्कूल से बच्चे को लेने के लिए आएं। क्या खुशी होती है उस वक्त...!
एक बड़े और अनजान स्थान पर पूरा दिन काटने के बाद जब अपने पिता की आवाज कोई बच्चा सुन ले तो कैसे दौड़ कर आएगा, उसकी खुशी और राहत का अंदाजा इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है। इंसानी रिश्तों से खूबसूरत क्या होता होगा! शायद कुछ नहीं, जिन्दगी खूबसूरत है, ऐसे पल अहसास करवाते हैं।
इस YouTube वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 8 सितंबर को पोस्ट किया गया था यह वीडियो। इसमें बच्ची के स्कूल का पहला दिन खत्म होते हुए दिखाया गया है जब उसके पिता उसके लेने के लिए आते हैं। जैसे ही बच्ची के पिता कहते हैं- "Hey, baby girl", बच्ची का क्या रिऐक्शन होता है, यह देखने के लिए यही वीडियो देखना जरूरी है।
एक बड़े और अनजान स्थान पर पूरा दिन काटने के बाद जब अपने पिता की आवाज कोई बच्चा सुन ले तो कैसे दौड़ कर आएगा, उसकी खुशी और राहत का अंदाजा इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है। इंसानी रिश्तों से खूबसूरत क्या होता होगा! शायद कुछ नहीं, जिन्दगी खूबसूरत है, ऐसे पल अहसास करवाते हैं।
इस YouTube वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 8 सितंबर को पोस्ट किया गया था यह वीडियो। इसमें बच्ची के स्कूल का पहला दिन खत्म होते हुए दिखाया गया है जब उसके पिता उसके लेने के लिए आते हैं। जैसे ही बच्ची के पिता कहते हैं- "Hey, baby girl", बच्ची का क्या रिऐक्शन होता है, यह देखने के लिए यही वीडियो देखना जरूरी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं