क्या आप भी अपने घर में छोटे बच्चों की वीडियो बनाते हैं. एक वीडियो बनाने में आपको कितना समय लगता है पांच मिनट, चार मिनट या तीन मिनट... अगर हम आपसे कहें कि एक पिता ने अपनी बेटी का तकरीबन तीन मिनट का वीडियो बनाया है, लेकिन उसे बनाने में ही उसे करीब 12 साल का वक्त लग गया, तो आप क्या कहेंगे. यकीनन आप उस वीडियो को देखना चाहेंगे कि उसमें आखिर ऐसा क्या खास है कि उसे बनाने में इतना समय लग गया.
यकीनन इसमें कुछ तो खास होगा ही, तभी तो यह वीडियो इस समय वायरल हो रहा है. दरअसल पिता केविन स्क्रग्स, जोकि एक लाइफ कोच और लेखक हैं, ने अपनी बेटी मैकेंजी का यह वीडियो हर साल स्कूल के पहले दिन पर उससे की बातचीत पर बनाया है. 10 जून को, जब उनकी बेटी ने हाई स्कूल कर लिया, तो उन्होंने इन सब वीडियो को मिला कर एक वीडियो तैयार किया और उसे शेयर किया...
12 साल की उनकी इस मेहनत का परिणाम बहुत ही सुंदर निकला और यह वीडियो वायरल हो गया.
केविन ने Huffington Post को बताया कि ''जो मैंने 13 सालों में देखा लोग उसे महज 3 मिनट में देख रहे हैं.''
इस वीडियो को अब तक 1.8 मिलियन बार देखा जा चुका है.
यकीनन इसमें कुछ तो खास होगा ही, तभी तो यह वीडियो इस समय वायरल हो रहा है. दरअसल पिता केविन स्क्रग्स, जोकि एक लाइफ कोच और लेखक हैं, ने अपनी बेटी मैकेंजी का यह वीडियो हर साल स्कूल के पहले दिन पर उससे की बातचीत पर बनाया है. 10 जून को, जब उनकी बेटी ने हाई स्कूल कर लिया, तो उन्होंने इन सब वीडियो को मिला कर एक वीडियो तैयार किया और उसे शेयर किया...
12 साल की उनकी इस मेहनत का परिणाम बहुत ही सुंदर निकला और यह वीडियो वायरल हो गया.
केविन ने Huffington Post को बताया कि ''जो मैंने 13 सालों में देखा लोग उसे महज 3 मिनट में देख रहे हैं.''
इस वीडियो को अब तक 1.8 मिलियन बार देखा जा चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं