विज्ञापन

VIDEO: कप टूटने की टेंशन खत्म, मम्मी की डांट से बचने के लिए फॉलो करें ये वायरल जुगाड़

Cup Viral Hack: सोचिए, अगर कोई ऐसा तरीका हो जिससे आपके नाजुक कप मजबूत हो जाएं और आसानी से न टूटें, तो क्या आप उसे आज़माना नहीं चाहेंगे? इन दिनों एक कप स्ट्रेंथ हैक टी-लवर्स के बीच खूब धूम मचा रहा है.

VIDEO: कप टूटने की टेंशन खत्म, मम्मी की डांट से बचने के लिए फॉलो करें ये वायरल जुगाड़

Cup ko Tootne se kaise bachaye: भारत में चाय एक एहसास है, सिर्फ एक पेय नहीं और जब बात चाय के प्याले की हो, तो लोग अपने फेवरेट कप से चाय पीने में अलग ही सुकून महसूस करते हैं, लेकिन यह सुकून अक्सर तब टूट जाता है...जब वो प्यारा-सा कप अचानक फर्श पर गिरकर चकनाचूर हो जाता है. अब सोचिए, अगर कोई ऐसा तरीका हो जिससे आपके नाजुक कप मजबूत हो जाएं और आसानी से न टूटें, तो क्या आप उसे आज़माना नहीं चाहेंगे? यही तो वजह है कि इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा एक कप स्ट्रेंथ हैक इन दिनों टी-लवर्स के बीच खूब धूम मचा रहा है.

कप टूटने की टेंशन खत्म (how to make cup stronger)

वीडियो में एक महिला, जो इंस्टाग्राम पेज @chanda_and_family_vlogs पर दिखती हैं, एक सीधा और असरदार तरीका (Instagram viral jugadu video) बताती हैं. वह गैस पर एक कड़ाही में पानी उबालती हैं और फिर उसमें एक-एक करके अपने प्यालों को डाल देती हैं. वह कहती हैं, कप को 5 मिनट तक गर्म पानी में उबालिए और फिर नॉर्मल पानी से धो लीजिए. इससे कप की मजबूती बढ़ जाती है.

यहां देखें वीडियो

हैक जो बना दे नाजुक कप को मजबूत (ghar ka jugad for cups)

सिर्फ 30 सेकंड के इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस पर अब तक 40 लाख से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं. कई यूजर्स ने इस हैक को आजमा भी लिया और कमेंट बॉक्स में अपना अनुभव भी शेयर किया. एक यूज़र ने लिखा, मेरी मम्मी भी यही तरीका अपनाती हैं, बिलकुल असरदार है. वहीं एक ने मज़ाक में कहा, 1 किलो सीमेंट डाल दो, फिर तो कप गिरेगा भी नहीं. तीसरे ने लिखा, अब तो छत से फेंककर टेस्ट करेंगे.

वायरल हैक से अब नहीं टूटेंगे आपके प्याले (tea cup hack video)

ये वीडियो सिर्फ एक जुगाड़ नहीं, बल्कि उन छोटी-छोटी परेशानियों का स्मार्ट हल है जो रोजमर्रा की जिंदगी में हर किसी को परेशान करती हैं. ये दिखाता है कि देसी नुस्खे (tea cup strengthening trick) सिर्फ मजेदार नहीं, कई बार वाकई काम के भी होते हैं. तो अगली बार अगर आपका प्याला गिरने से बचे, तो याद रखिएगा...वो अब सिर्फ कप नहीं, उबले हुए एक्सपर्ट कप हैं.

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com