सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक मगरमच्छ (Crocodile) की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो में मगरमच्छ (Crocodile) पत्थरों पर फिसलते हुए पानी में चला जाता है. सिर्फ इतना ही नहीं इस वीडियो को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं और इसपर कमेंट भी कर रहे हैं. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर (IFS) प्रवीण कासवान ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा 'लॉकडाउन के बाद मैं भी यही करने की सोच रहा हूं. आपको बता दें कि यह काफी पूराना वीडियो है लेकिन आज भी सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
साथ ही प्रवीण कासवान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए यह भी लिखा है, यह मुझे व्हाअट्सअप पर मिला है. जिसमें मगर मच्छ किस तरह से उच्चाई से पानी की तरफ फिसल कर चला जाता है.
That is me getting out after lockdown is over. Via Whatsapp. pic.twitter.com/KC5UXRKGbP
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) April 30, 2020
बताते चले कि शेयर के कुछ घंटे के अंदर ही इस वीडियो को 33.3 हजार बार देखा जा चुका है. साथ ही लोग इस वीडियो को लॉकडाउन से जोड़कर कमेंट कर रहे हैं. आप भी पढ़े लोगों के मजेदार कमेंट
Can hear it go “weeeeeeeeee...” ????????
— KTPeriPeri???????? (@kaarnama13) April 30, 2020
Hahaha. ????????
— SAKET (@Saket_Badola) April 30, 2020
Just don't forget to wear your mask. ????
Ha ha.. ????????
— Sravani (@sravani950570) April 30, 2020
And me go for shopping after lockdown like this ???????? pic.twitter.com/ZYRamG3uUd
Crocky looks unstoppable
— Ariana (@urmothersayshey) April 30, 2020
????????????
— vibha singh (@vibhasi89120251) April 30, 2020
Lol ????
— Subhashree Satpathy (@SubhashreeLady) April 30, 2020
????????????
— Venkatesh Venky (@VENKYyadav_143) April 30, 2020
Hehe, same ????
— Vandana ???? (@Vandan__A) April 30, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं