
सोशल मीडिया पर आज महानवमी के कई वीडियो और तस्वीरें देखने को मिल रहे हैं. अभी हाल ही में पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दानिश कनेरिया मां दुर्गे की पूजा कर रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो आरती कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग बहुत ही ज़्यादा उत्साहित थे.
देखें वायरल वीडियो
जगत जननी माँ जगदंबे की आरती। #HappyNavratri pic.twitter.com/iz7oYnZDLe
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) October 22, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दानिश कनेरिया मां दुर्गा की आरती कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए दानिश कनेरिया ने लिखा है-जगत जननी माँ जगदंबे की आरती.
ख़बर लिखे जाने तक इस वीडियो को 8 लाख के ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर 80 हज़ार से ज़्यादा लोगों के लाइक्स मिले हुए हैं. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा है- ईश्वर आपकी रक्षा करें. एक अन्य यूज़र ने लिखा है- जय मां दुर्गे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं