विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2023

Cricket World Cup 2023: आज से वर्ल्ड कप का आगाज़, ओपनिंग डे पर गूगल ने बनाया खास डूडल, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के दौरान कुल 48 मैच खेले जाएंगे. इसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा.

Cricket World Cup 2023: आज से वर्ल्ड कप का आगाज़, ओपनिंग डे पर गूगल ने बनाया खास डूडल, यहां मिलेगी पूरी जानकारी
Cricket World Cup 2023: आज से वर्ल्ड कप का आगाज़, ओपनिंग डे पर गूगल ने बनाया खास डूडल

आज का Google Doodle ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Mens Cricket World Cup 2023) के उद्घाटन दिवस का जश्न मना रहा है. इस वर्ष, भारत चतुष्कोणीय प्रमुख टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है, जो 1975 में इसकी स्थापना के बाद से 13वां संस्करण है. दस राष्ट्रीय टीमें इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

आज के डूडल में दो एनिमेटेड बत्तखों को बल्ला पकड़कर क्रीज के बीच दौड़ते हुए दिखाया गया है.

पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के दौरान कुल 48 मैच खेले जाएंगे. इसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप में लीग स्टेज में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाने वाला है. इस बार भी वर्ल्ड कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा. यानी सभी 10 टीमें एक दूसरे के खिलाफ 9-9 मैच खेलेगी. इसके बाद टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी. अहमदाबाद में 19 नवंबर को होगा विश्व कप का फाइनल, सेमीफाइनल मुंबई और कोलकाता में क्रमश: 15 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे. 

इस साल के टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका शामिल हैं. हालाँकि, केवल चार टीमें नॉकआउट स्टेज में आगे बढ़ेंगी, जिसमें दो सेमीफाइनल मैच और अहमदाबाद में अंतिम मुकाबला शामिल होगा. यह टूर्नामेंट भारत भर के विभिन्न शहरों में होगा, जिसमें अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ, धर्मशाला और पुणे के स्टेडियमों में मैच होंगे.

टूर्नामेंट की शुरुआत आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गत चैंपियन इंग्लैंड और 2019 के उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबले के साथ होगी.

भाग लेने वाली सभी टीमों को शुभकामनाएं!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दो गर्भाशय वाली महिला ने अलग-अलग गर्भ से जुड़वा बच्चों को दिया जन्म, बिलकुल स्वस्थ हैं बेटा-बेटी, हैरान कर देगी कहानी
Cricket World Cup 2023: आज से वर्ल्ड कप का आगाज़, ओपनिंग डे पर गूगल ने बनाया खास डूडल, यहां मिलेगी पूरी जानकारी
व्रत में साबूदाना खाने से पहले देख लें ये वायरल VIDEO, फैक्ट्री में ऐसे बनकर होता है तैयार
Next Article
व्रत में साबूदाना खाने से पहले देख लें ये वायरल VIDEO, फैक्ट्री में ऐसे बनकर होता है तैयार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com