विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2020

CPL 2020: राशिद खान ने डाली ऐसी गुगली, Out होने के बाद पिच को देखने लगा बल्लेबाज... देखें पूरा Video

CPL 2020: राशिद खान (Rashid Khan) ने शानदार गुगली डालकर कारलोस ब्रेथवेट (Carlos Brathwaite) को चलता किया. उनकी गेंद को देखकर ब्रेथवेट (Carlos Brathwaite) हैरान रह गए और आउट होने के बाद पिच को देखने लगे. वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

CPL 2020: राशिद खान ने डाली ऐसी गुगली, Out होने के बाद पिच को देखने लगा बल्लेबाज... देखें पूरा Video
Caribbean Premier League: राशिद खान ने डाली ऐसी गुगली, Out होने के बाद पिच को देखने लगा बल्लेबाज...

CPL 2020: कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) में बारबाडोस ट्रिडेंट्स और जमाइका तलावाह (Barbados Tridents Vs Jamaica Tallawahs) के बीच मुकाबला हुआ, जिसको बारबाडोस ने 36 रन से जीत लिया. मैच के हीरो काइल मेयर्स (Kyle Mayers) रहे, जिन्होंने 85 रन की शानदार पारी खेली. लेकिन सबसे खास था राशिद खान (Rashid Khan) की गेंदबाजी. उन्होंने शानदार गुगली डालकर कारलोस ब्रेथवेट (Carlos Brathwaite) को चलता किया. उनकी गेंद को देखकर ब्रेथवेट (Carlos Brathwaite) हैरान रह गए और आउट होने के बाद पिच को देखने लगे. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

बारबाडोस ने 149 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके सामने जमाइका ने घुटने टेक दिए. 13 ओवर में 5 विकेट खोकर वो सिर्फ 68 रन ही बना सके थे. जमाइका की सारी उम्मीदों पर पानी फेरने के उम्मीद से राशिद खान ने गेंद थामी. उन्होंने शानदार गुगली डाली और ब्रेथवेट को एलबीडब्लू आउट किया. आउट होने के बाद ब्रेथवेट पिच को देखने लगे और फिर पवैलियन वापिस लौट गए.

देखें Video:

जमाइका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सीपीएल में हर टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेती है और जीत हासिल करती है. क्योंकि उस पिच पर पहले गेंदबाजी करना ही सही है. लेकिन इस मैच में ऐसा कुछ नहीं हुआ.

काइल मेयर्स की 85 रन की मदद से बारबाडोस ने 148 रन बनाए. जवाब में जमाइका सिर्फ 112 रन ही बना सका. मिशेल सेंटनर, जैसन होल्डर, राशिद खान और रेमैन रीफर को 2-2 विकेट मिले. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com