विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2012

एचआईवी से बचा सकता है गाय का दूध

एचआईवी से बचा सकता है गाय का दूध
मेलबर्न: एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि गाय के दूध को आसानी से एक ऐसी क्रीम में बदला जा सकता है, जो मानव को एचआईवी से बचा सकता है।

मेलबर्न विश्वविद्यालय के प्रमुख वैज्ञानिक मारिट क्रामस्की ने पाया कि जब गर्भवती गायों को एचआईवी प्रोटीन का इंजेक्शन दिया गया तो उसने उच्च स्तर की रोग प्रतिरोधक क्षमता वाला दूध दिया, जो नवजात बछड़े को बीमारी से बचाता है। इस गाय द्वारा बछड़े को जन्म दिए जाने के बाद पहली बार दिए गए दूध को कोलोस्ट्रम कहा गया।

हेराल्ड सन की रिपोर्ट के मुताबिक, शोधकर्ताओं की योजना इस दूध को क्रीम में बदलने से पहले उसके प्रभाव और सुरक्षा का परीक्षण करने की है। यह क्रीम महिलाओं को पुरुषों पर विश्वास किए बिना यौन संबंध बनाने के दौरान विषाणुओं से बचा सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Cow Milk, HIV, Cows' Milk Protects Against HIV, गाय का दूध, एचआईवी से बचाएगा गाय का दूध, एचआईवी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com