
प्रतीकात्मक तस्वीर
क्या आप सोच सकते हैं कि किसी को ट्वीट करने की सजा दी जा सकती है? या फिर कभी ट्वीट करना सजा भोगना भी हो सकता है? अब मैड्रिड के एक केस में हुआ तो कुछ ऐसा ही है। अदालत ने एक दोषी को ट्वीट करने की सजा दी।
दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक, मैड्रिड के रुबेन शैंज्ज एक कंज्यूमर राइट्स (उपभोक्ता अधिकार) ग्रुप में प्रवक्ता हैं और लुईस पिनेडा एक कंपनी के मालिक हैं। दोनों कंपनियों के बीच जबरदस्त कॉम्पटिशन चल रहा था। शैंज्ज की कंपनी को ज्यादा केस मिल रहे थे। इससे चिढ़े लुईस ने ऑफिशियल अकाउंट से रूबेन और उनकी कंपनी के खिलाफ झूठे आरोप लगाते हुए ट्वीट करना शुरू कर दिया। 2013 से यह जारी था। कुछ ट्वीट्स में लुईस ने रुबेन को चोर तक कह दिया। इसके बाद रुबेन और उनकी कंपनी ने लुईस के खिलाफ केस ठोक दिया। जज ने लुईस को आरोपी ठहराते हुए कहा, 'आरोपी ने दूसरी कंपनी और उसके मालिक के खिलाफ सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल किया है।'
जज ने सजा सुनाते हुए कहा, 'सजा के तौर पर तुम्हें कोर्ट के फैसले के साथ महीनेभर तक अपना माफीनामा ट्वीट करना होगा। ध्यान रहे कि ट्वीट स्पेन के पीक आवर्स सुबह 9 से लेकर 2 बजे के बीच और शाम 5 से रात 10 बजे के बीच ही होने चाहिए। इसमें कोर्ट और रुबेन के ट्विटर अकाउंट को भी शामिल करना होगा। अगर ट्विटर की 140 कैरेक्टर की लिमिट कम पड़ जाए तो लंबी पोस्ट लिखने वाले टूल्स इस्तेमाल करना। मुझे उम्मीद है कि इस बारे में तुम्हें पता ही होगा।'
है न यह अजीबोगरीब सजा!
दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक, मैड्रिड के रुबेन शैंज्ज एक कंज्यूमर राइट्स (उपभोक्ता अधिकार) ग्रुप में प्रवक्ता हैं और लुईस पिनेडा एक कंपनी के मालिक हैं। दोनों कंपनियों के बीच जबरदस्त कॉम्पटिशन चल रहा था। शैंज्ज की कंपनी को ज्यादा केस मिल रहे थे। इससे चिढ़े लुईस ने ऑफिशियल अकाउंट से रूबेन और उनकी कंपनी के खिलाफ झूठे आरोप लगाते हुए ट्वीट करना शुरू कर दिया। 2013 से यह जारी था। कुछ ट्वीट्स में लुईस ने रुबेन को चोर तक कह दिया। इसके बाद रुबेन और उनकी कंपनी ने लुईस के खिलाफ केस ठोक दिया। जज ने लुईस को आरोपी ठहराते हुए कहा, 'आरोपी ने दूसरी कंपनी और उसके मालिक के खिलाफ सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल किया है।'
जज ने सजा सुनाते हुए कहा, 'सजा के तौर पर तुम्हें कोर्ट के फैसले के साथ महीनेभर तक अपना माफीनामा ट्वीट करना होगा। ध्यान रहे कि ट्वीट स्पेन के पीक आवर्स सुबह 9 से लेकर 2 बजे के बीच और शाम 5 से रात 10 बजे के बीच ही होने चाहिए। इसमें कोर्ट और रुबेन के ट्विटर अकाउंट को भी शामिल करना होगा। अगर ट्विटर की 140 कैरेक्टर की लिमिट कम पड़ जाए तो लंबी पोस्ट लिखने वाले टूल्स इस्तेमाल करना। मुझे उम्मीद है कि इस बारे में तुम्हें पता ही होगा।'
है न यह अजीबोगरीब सजा!