विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2017

इस कपल की लव स्टोरी के बीच में आ गया पेट तो देखिए लड़की ने क्या किया

कुछ ही महीनों में अपना वजन कम कर लिया. इनका नाम है लैक्सी रीड और डेनी. लेक्सी का पिछले साल तक वजन करीब 220 किलो और डेनी का 127 किलो वजन था.

इस कपल की लव स्टोरी के बीच में आ गया पेट तो देखिए लड़की ने क्या किया
न्यू ईयर रिजॉल्यूशन लेकर इस कपल ने किया वेट लॉस.
नई दिल्ली: नया साल आने वाला है सभी अपना न्यू ईयर रिजॉल्यूशन बना रहे हैं. कुछ लोग तोड़ देते हैं तो कुछ कर दिखाते हैं. इन तस्वीरों को देखकर आपको भी यकीन हो जाएगा कि न्यू ईयर रिजॉल्यूशन को इस कपल ने कितना सीरियसली लिया और कुछ ऐसा कर दिखाया जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. इनकी लव स्टोरी के बीच वजन आ गया तो इन्होंने 12 महीने में वजन कम कर बिलकुल फिट हो गए हैं. आइए देखते हैं कैसे...

पढ़ें- अमूल ने इस अंदाज में दी विराट कोहली-अनुष्‍का शर्मा को शादी की बधाई, फैंस ने किया पसंद
 
lexi and denny

इस कपल ने कुछ ही महीनों में अपना वजन कम कर लिया. इनका नाम है लैक्सी रीड और डेनी.  लेक्सी का पिछले साल तक वजन करीब 220 किलो और डेनी का 127 किलो वजन था. बढ़ते वजन से परेशानी होने पर इस कपल ने वजन कम करने की ठानी. 18 महीने में दोनों ने मिलकर 181 किलो वजन कम कर लिया है.

पढ़ें- VIDEO: प्लेन में महिला उठी और बोली- 'सभी लोगों को मार डालूंगी', फिर...
 
lexi and denny

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लैक्सी ने लिखा- हमने कोई डाइट प्लान नहीं बनाया, कोई जिम ट्रेनर नहीं रखा, न कोई सर्जरी कराई. हमने बस एक दूसरे ने मिलकर रोज जिम किया. हम आने वाले समय में बेबी प्लान कर रहे हैं. जिसके लिए हमें फिट रहना है और लंबी जिंदगी जीनी है. 

पढ़ें- VIDEO: बॉक्स के अंदर छिपा था 4 फीट लंबा जहरीला सांप, पता चलते ही मच गया हड़कंप
 
lexi and denny

2015 में दोनों ने शादी की थी. उस दौरान दोनों करीब 8000 कैलेरी खाया करते थे. लेकिन दोनों ने बाजार के खाने से दूरी बनाई और घर का खाना खाने लगे. दोनों हफ्ते में 5-6 बार जिम जाया करते थे. इसका रिजल्ट मिला 12 महीनों में. उनका आधा वजन कम हो गया था. लैक्सी ने अपनी जर्नी को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उनके अब तक 5 लाख फॉलोअर्स हो चुके हैं. आइए देखते हैं दोनों की तस्वीरें....

पढ़ें- ऑफिस से लंच के लिए निकली और अचानक बन गई करोड़पति, जानिए कैसे
 
lexi and denny

2015 में शादी करने के बाद दोनों ने 2016 में वजन कम करने का न्यू ईयर रिजॉल्यूशन किया था.
 
lexi and denny

12 महीनों में दोनों ने करीब आधा वजन कम लिया था. 
 
lexi and denny

दोनों ने एक-दूसरे से प्रण लिया था कि वो साल के अंत कर फिट होंगे.
 
lexi and denny

18 महीने में दोनों ने मिलकर 181 किलो वजन कम कर लिया है. 
 
lexi and denny

दोनों करीब 8000 कैलेरी खाया करते थे. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: