विज्ञापन

समुद्री किनारे से पत्थर उठाने वालों सावधान, लग सकता लाखों का जुर्माना, इस देश ने सैलानियों के लिए बनाया ये नियम

अब ऐसा करने वाले सैलानी को पत्थर उठाना जबरदस्त तरीके से भारी पड़ने वाला है. क्योंकि सैलानी को अपनी इस हरकत पर दो लाख रु. तक का जुर्माना अदा करना पड़ सकता है.

समुद्री किनारे से पत्थर उठाने वालों सावधान, लग सकता लाखों का जुर्माना, इस देश ने सैलानियों के लिए बनाया ये नियम
पर्यटकों के लिए बने ये नियम, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

किसी भी जगह पिकनिक मनाने जाएं या घूमने फिरने जाएं तो एक हसरत जरूर होती है कि उस जगह की यादें संजों कर ले जाएं. यादगार के रूप में कोई उस जगह से जुड़ी तस्वीर या प्रतिमाएं खरीदता है तो कोई पुरानी इमारतों की छोटी प्रतिकृति साथ लेकर लौटता है. बीच या नदी किनारे जाओ तो लोगों की इच्छा होती है कि वहां से शंख, सीप या पत्थर उठा कर ले आएं और घर में सजा कर रखें. आमतौर पर ऐसी जगहों पर पत्थर उठाने पर कोई रोक नहीं रहती. लेकिन एक देश अब अपने Beach से पत्थर उठाने पर रोक लगा दी है. सिर्फ रोक ही नहीं लगाई है अब ऐसा करने वाले सैलानी को पत्थर उठाना जबरदस्त तरीके से भारी पड़ने वाला है. क्योंकि सैलानी को अपनी इस हरकत पर दो लाख रु. तक का जुर्माना अदा करना पड़ सकता है.

दो लाख रु का जुर्माना

केनरी आइलैंड ने Lanzarote और Fuerteventura आने वाले सैलानियों के लिए सख्त नियम बना दिया है. अब इन Beach पर छुट्टी मनाने वालों या तफरीह करने वालों को सैंड, पत्थर या रॉक्स उठा कर ले जाना भारी पड़ सकता है. द न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इन Beach पर ऐसा करने वालों पर स्थानीय प्रशासन 128 पाउंड से लेकर 2563 पाउंड्स तक का फाइन लगा सकता है. इंडियन करेंसी में देखें तो ये अमाउंट 13478 रु. से लेकर 269879 रु तक की होती है.

ये है बड़ी वजह

इस नियम को इतना सख्त बनाने के पीछे बड़ी वजह है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक हर साल Lanzarote और Fuerteventura से कई टन पत्थर गायब होते हैं. ये शौक यहां के इकोसिस्टम को नुकसान पहुंचा रहा है. यहां बीच से वॉलकेनोइक पत्थर गायब हुए हैं. पॉपकॉर्न बीच से कई किलो सेंड यानी कि बालू गायब हो रही है. सैलानियों का छोटा सा शौक बीच को भारी नुकसान पहुंचा रहा है और नेचुरल इंबैलेंस का कारण बन रहा है. इतना ही नहीं सैलानियों की बढ़ती संख्या के चलते केनरी आइलैंड पर पानी की समस्या भी बढ़ती जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
तमन्ना भाटिया के आइटम नंबर पर लड़कियों ने उड़ा दिया गर्दा, कोचिंग सेंटर के क्लासरूम में हुए इस बवाल डांस ने इंटरनेट पर छेड़ दी बहस
समुद्री किनारे से पत्थर उठाने वालों सावधान, लग सकता लाखों का जुर्माना, इस देश ने सैलानियों के लिए बनाया ये नियम
तालाब में घुसकर मगरमच्छ को खाना खिला रही थी महिला ट्रेनर, अचानक जानवर को आया गुस्सा, आगे जो हुआ, सोच भी नहीं सकते
Next Article
तालाब में घुसकर मगरमच्छ को खाना खिला रही थी महिला ट्रेनर, अचानक जानवर को आया गुस्सा, आगे जो हुआ, सोच भी नहीं सकते
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com