आपको बॉलीवुड की हिट फिल्म 'स्त्री' का वो डायलॉग तो याद होगा, 'ओ स्त्री, कल आना'. यही नारा अब वाराणसी में कोविड-19 के लिए उपयोग हो रहा है. अब मंदिरों के शहर की दीवारों पर 'ओ कोरोना, कल आना' के पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं.
जाहिर है कि ये पोस्टर इस घातक वायरस को दूर न रख पाएं, जिसने अब तक दुनिया में 8000 लोगों को मौत की नींद सुला दिया है. फिर भी स्थानीय लोगों में इन पोस्टर को लेकर खासी रूचि है और वे इन्हें देखने के लिए इनके साथ सेल्फी लेने के लिए आ रहे हैं.
ये पोस्टर एक व्यक्ति पुनीत मिश्रा द्वारा लगाए गए हैं,उन्होंने अपना नाम भी दिया है. मिश्रा स्वीकार करते हैं कि ये पोस्टर 'स्त्री' फिल्म के डायलॉग से प्रेरित है और लोगों में जागरुकता लाने के लिए उन्होंने इसका उपयोग किया है.
वह कहते हैं, "यह कोरोना को लेकर लोगों के मन में अलग विचार देता है और उन्हें जरूरी सावधानियां बरतने के लिए प्रेरित करता है. इसने एक उत्साह पैदा किया है और इससे मेरा मकसद पूरा हुआ."
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं