विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2020

आलिया भट्ट की फोटो डाल लॉकडाउन में बाहर निकलने वालों से बोली मुंबई पुलिस- 'मर जाएगा तू...', ट्वीट हुआ Viral

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने लॉकडाउन (CoronaVirus Lockdown) के दौरान अपने घरों से बाहर निकलने के खिलाफ लोगों को सावधान करने के लिए रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर ''गली बॉय'' (Gully Boy) का एक पोस्टर साझा किया.

आलिया भट्ट की फोटो डाल लॉकडाउन में बाहर निकलने वालों से बोली मुंबई पुलिस- 'मर जाएगा तू...', ट्वीट हुआ Viral
आलिया भट्ट की फोटो डाल लॉकडाउन में बाहर निकलने वालों से बोली मुंबई पुलिस- 'मर जाएगा तू...'

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने मंगलवार को लॉकडाउन (CoronaVirus Lockdown) के दौरान अपने घरों से बाहर निकलने के खिलाफ लोगों को सावधान करने के लिए रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर ''गली बॉय'' (Gully Boy) का एक पोस्टर साझा किया. 

अपने ट्विटर हैंडल पर मुंबई पुलिस ने आलिया भट्ट के मुस्कुराते हुई फोटो शेयर की. ये शॉट गली बॉय फिल्म का है. ये फोटो वो है, जिसमें वो हंसते हुए कहती हैं, 'मर जाएगा तू...' मुंबई पुलिस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'ऐसा चेहरा, जब बोले की लॉकडाउन में वो वॉक पर जा रहा है.'

मुंबई पुलिस ने फनी मीम शेयर करते हुए लिखा, 'एबॉर्ट मिशन। हम दोहराते हैं- एबॉर्ट मिशन! घर पर ही रहें और सुरक्षित रहें...'

कोरोनोवायरस संकट के बीच लोगों को सुरक्षा सावधानियों पर शिक्षित करने के उद्देश्य से मुंबई पुलिस विभिन्न फिल्मों के संदर्भ साझा कर रही है. हाल ही में, मुंबई पुलिस ने एक विशेष कोरोना पोस्टर साझा किया, जिसमें श्रद्धा कपूर अभिनीत 2018 हॉरर-ड्रामा ''स्त्री'' का एक डायलॉग शेयर किया था, जिसमें लोगों से घर के अंदर रहने का आग्रह किया गया था. फोटो में लिखा था, 'ओ कोरोना कल आना...'

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) तेजी से पैर फैला रहा है. देश में Covid-19 से मरने वालों का आंकड़ा 640 पर पहुंच गया. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस से अब तक 640 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,984 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,383 नए मामले सामने आए हैं और 50 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक मरीज 3,870 ठीक को चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com