मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने मंगलवार को लॉकडाउन (CoronaVirus Lockdown) के दौरान अपने घरों से बाहर निकलने के खिलाफ लोगों को सावधान करने के लिए रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर ''गली बॉय'' (Gully Boy) का एक पोस्टर साझा किया.
अपने ट्विटर हैंडल पर मुंबई पुलिस ने आलिया भट्ट के मुस्कुराते हुई फोटो शेयर की. ये शॉट गली बॉय फिल्म का है. ये फोटो वो है, जिसमें वो हंसते हुए कहती हैं, 'मर जाएगा तू...' मुंबई पुलिस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'ऐसा चेहरा, जब बोले की लॉकडाउन में वो वॉक पर जा रहा है.'
मुंबई पुलिस ने फनी मीम शेयर करते हुए लिखा, 'एबॉर्ट मिशन। हम दोहराते हैं- एबॉर्ट मिशन! घर पर ही रहें और सुरक्षित रहें...'
Abort mission. We repeat - Abort Mission! #StayHome #StaySafe pic.twitter.com/vmZkFTXDbG
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 21, 2020
कोरोनोवायरस संकट के बीच लोगों को सुरक्षा सावधानियों पर शिक्षित करने के उद्देश्य से मुंबई पुलिस विभिन्न फिल्मों के संदर्भ साझा कर रही है. हाल ही में, मुंबई पुलिस ने एक विशेष कोरोना पोस्टर साझा किया, जिसमें श्रद्धा कपूर अभिनीत 2018 हॉरर-ड्रामा ''स्त्री'' का एक डायलॉग शेयर किया था, जिसमें लोगों से घर के अंदर रहने का आग्रह किया गया था. फोटो में लिखा था, 'ओ कोरोना कल आना...'
भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) तेजी से पैर फैला रहा है. देश में Covid-19 से मरने वालों का आंकड़ा 640 पर पहुंच गया. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस से अब तक 640 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,984 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,383 नए मामले सामने आए हैं और 50 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक मरीज 3,870 ठीक को चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं