विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2020

पाकिस्तान में फैला कोरोना वायरस तो पीएम इमरान बोले- 'घबराना नहीं है..' अवाम बोली- 'डराओ मत साहब...'

पाकिस्तान (Pakistan) में कोरोना वायरस (CoronaVirus) फैल चुका है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने 1,571 संदिग्ध मामलों की जांच की जिसमें से 200 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए. प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने देश के लोगों को टेलीविजन के जरिए संबोधित किया.

पाकिस्तान में फैला कोरोना वायरस तो पीएम इमरान बोले- 'घबराना नहीं है..' अवाम बोली- 'डराओ मत साहब...'
कोरोना वायरस पर पीएम इमरान बोले- 'घबराना नहीं है..' अवाम बोली- 'डराओ मत साहब...'

पाकिस्तान (Pakistan) में कोरोना वायरस (CoronaVirus In Pakistan) फैल चुका है. पाकिस्तान के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को 1,571 संदिग्ध मामलों की जांच की जिसमें से 200 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए. महामारी के फैलने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने देश के लोगों को टेलीविजन के जरिए संबोधित किया. उन्होंने कहा- ''पाकिस्तान के हालात अमेरिका या यूरोप के जैसे नहीं हैं...हमारी 25 फीसदी आबादी बेहद मुफलिसी में जी रही है. अगर हमने शहरों को बंद कर दिया तो हम पहले से ही मुश्किल हालात में रह रहे अपने नागरिकों को कोरोना वायरस से तो बचा लेंगे लेकिन वे भुखमरी से मारे जाएंगे.''

पीएम ने बचने के लिए पांच चीजें बताईं. पहला- भीड़ से बचें, दूसरा- हाथ न मिलाएं, तीसरा- हाथ धोते रहें, चौथा- पैनिक न हों और आखिर में इमरान ने कहा- आप ने घबराना नहीं है. जिस पर लोगों ने उन्हें ट्रोल (Troll) करना शुरू कर दिया. इमरान खान (Imran Khan) जब भी अवाम को संबोधित करते हैं तो 'घबराना नहीं है...' जरूर कहते हैं. इस बार भी उन्होंने ऐसा ही कहा. जिस पर लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री को कोरोना वायरस के रोकथाम के विकल्प बताने चाहिए थे. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए...

पाकिस्तान ने क्रिकेट स्टेडियमों, स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया है. खान ने कहा कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था ने पिछले साल उन्नति की थी लेकिन अब कोरोना वायरस संकट के कारण वह दबाव में है और उन्होंने सुझाव दिया कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को देश के कर्ज भुगतान पर राहत देने पर विचार करना चाहिए. 

पाकिस्तान अभी तक मौत का कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं है लेकिन पर्यवेक्षकों को आशंका है कि संक्रमित लोगों की वास्तविक संख्या आंकड़ों से कहीं अधिक है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com