पुलिस अफसर ने व्हीलचेयर पर बैठी महिला की मदद की.
नई दिल्ली:
टेनेसी के नोक्सविल शहर में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देख आप भी पुलिस को सैल्यूट करेंगे. वीडियो में दिखाया गया है कि एक पुलिस ऑफिसर व्हीलचेयर पर बैठी लाचार महिला की मदद कर रहा है. जो गलती से रोड पर आ गई थीं, उन्हें पुलिस अफसर ने सही सलामत घर छोड़ा. ये घटना 27 दिसंबर की शाम को हुई. नोक्सविल पुलिस डिपार्टमेंट ने ये वीडियो 5 जनवरी को सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. फुटेज में इंवेस्टिगेटर जिम क्विक महिला की मदद कर रहा है. Fox News की खबर के मुताबिक, एक महिला ठंड में बाहर फंस गई थी क्योंकि उनकी इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर की पावर जा चुकी थी.
आपस में टकराए दो विमान, पंखों में लगी आग, अंदर थे 168 यात्री सवार, वीडियो वायरल
नोक्सविल पुलिस डिपार्टमेंट ने फेसबुक पर वीडियो अपलोड करते हुए लिखा- ''केपीडी इंवेस्टवेस्टिगेटर जिम क्विक ने 27 दिसंबर की शाम को देखा कि एक विकलांग महिलाव् मॉन्ट्गोमेरी गांव में सड़क के पास रुक गई. जिसके बाद जिम ने तुरंत पेट्रोल कार रोकी और भारी इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर में बैठी महिला को पहाड़ पर खींचते हुए घर तक ले गया.''
VIDEO: अचानक गिरी पेट्रोल पंप की छत और निकलने लगीं चिंगारियां, उसके बाद हुआ कुछ ऐसा
फेसबुक पर लोगों ने जिम क्विक को धन्यवाद किया. लिखा- ''धन्यवाद जिम क्विक, हमें गर्व है कि हमारे पास आपके जैसे अफसर हैं!'' वहीं कमेंट सेक्शन में एक शख्स ने लिखा- ''ऑफिसर का धन्यवाद जिन्होंने महिला की मदद की और उन्हें सही-सलामत घर छोड़ा.''
आपस में टकराए दो विमान, पंखों में लगी आग, अंदर थे 168 यात्री सवार, वीडियो वायरल
नोक्सविल पुलिस डिपार्टमेंट ने फेसबुक पर वीडियो अपलोड करते हुए लिखा- ''केपीडी इंवेस्टवेस्टिगेटर जिम क्विक ने 27 दिसंबर की शाम को देखा कि एक विकलांग महिलाव् मॉन्ट्गोमेरी गांव में सड़क के पास रुक गई. जिसके बाद जिम ने तुरंत पेट्रोल कार रोकी और भारी इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर में बैठी महिला को पहाड़ पर खींचते हुए घर तक ले गया.''
VIDEO: अचानक गिरी पेट्रोल पंप की छत और निकलने लगीं चिंगारियां, उसके बाद हुआ कुछ ऐसा
फेसबुक पर लोगों ने जिम क्विक को धन्यवाद किया. लिखा- ''धन्यवाद जिम क्विक, हमें गर्व है कि हमारे पास आपके जैसे अफसर हैं!'' वहीं कमेंट सेक्शन में एक शख्स ने लिखा- ''ऑफिसर का धन्यवाद जिन्होंने महिला की मदद की और उन्हें सही-सलामत घर छोड़ा.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं