यह ख़बर 02 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

ये कॉफी भी करती महिला-पुरुष में भेदभाव!

खास बातें

  • कॉफी के एक कप या एक्सप्रेसो पीने से महिलाओं का दिमाग और तेज काम करने लगता है जबकि पुरुषों के मामले में इससे उलट होता है।
लंदन:

एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि तनावपूर्ण माहौल में कॉफी के सेवन से महिलाओं की दिमागी शक्ति तेज होती है लेकिन पुरुषों के मामले में ऐसा नहीं है। ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने पाया है कि कॉफी के एक कप या एक्सप्रेसो पीने से महिलाओं का दिमाग और तेज काम करने लगता है जबकि पुरुषों के मामले में इससे उलट होता है। जब पुरुष कॉफी पीते हैं तो उनका दिमाग निर्णय लेने के मामले में मंद पड़ जाता है। डेली मेल ने खबर दी है कि ब्रिटेन के ब्रिस्टल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पता लगाया कि तनावपूर्ण माहौल में जब दिमाग में तनाव में होता है काफी किस हद तक फायदा पहुंचाती है। इसके लिए शोधकर्ताओं ने 64 पुरुष महिलाओं और पुरूषों पर इसका अध्ययन कर यह निष्कर्ष निकाला है। महिलाओं और पुरूषों को परिचर्चा पहेलियों को हल करने तथा स्मरण शक्ति जैसी परीक्षा के दौर से गुजरना पड़ा। काफी के सेवन से पुरूष और महिला में साफ अंतर नजर आया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com