विज्ञापन
This Article is From May 02, 2016

ओसामा बिन लादेन को मार गिराने का सीआईए ने ट्विटर पर किया 'लाइव प्रसारण'

ओसामा बिन लादेन को मार गिराने का सीआईए ने ट्विटर पर किया 'लाइव प्रसारण'
वाशिंगटन: अमेरिकी खुफिया एजेंसी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी, यानी सीआईए ने दुनिया के 'मोस्ट वॉन्टेड' आतंकवादी और आतंकी संगठन अलकायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन को अमेरिकी स्पेशल फोर्स द्वारा पाकिस्तान के ऐबटाबाद में मार गिराने की पांचवीं सालगिरह अनूठे ढंग से मनाई, जब उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर उस खास ऑपरेशन की 'लाइव-ट्वीटिंग' की, जैसे वह सब अभी घट रहा है...

#UBLRaid हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए @CIA ने कतई अनूठा तरीका अपनाया, और मई, 2011 में हुए हमले से जुड़े ट्वीट बिल्कुल इस तरह किए, जैसे किसी घटना की लाइव रिपोर्टिंग की जाती है...

सीआईए ने सोशल मीडिया पर अपने इस नए प्रयोग की शुरुआत करते हुए लिखा, "ऐबटाबाद में ओसामा बिन लादेन ऑपरेशन की पांचवीं सालगिरह मनाने के लिए हम रेड से जुड़े ट्वीट इस तरह करेंगे, जैसे वह आज ही हो रही हो... #UBLRaid"
 
इसके बाद वाले ट्वीट ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी देते चलते हैं, और बीच में एक ट्वीट ऐसा भी आया, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की काफी मशहूर हो चुकी वह तस्वीर भी पोस्ट की गई, जिसमें वह अपने सहयोगियों के साथ व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम में बैठे ऑपरेशन पर नज़र रख रहे थे...
 
ऑपरेशन से जुड़ा सीआईए का हर ट्वीट वह समय भी बता रहा था, जिस समय वास्तव में ऑपरेशन हो रहा था... ऐसा ही एक ट्वीट आया, "1:51 पीएम ईडीटी (ईस्टर्न डेलाइट टाइम) - हेलीकॉप्टर अफगानिस्तान से पाकिस्तान में ऐबटाबाद के लिए चल पड़े हैं... #UBLRaid"
 
एक अन्य ट्वीट था, "3:30 पीएम ईडीटी - दो हेलीकॉप्टर ऐबटाबाद में उस इमारत में उतरे हैं... एक क्रैश हो गया है, लेकिन हमला बिना किसी देरी या नुकसान के जारी है... #UBLRaid"
 
इसके कुछ ही मिनट बाद अगला ट्वीट पोस्ट किया गया, जिसमें ओसामा बिन लादेन को ढूंढ लिए जाने और मार दिए जाने की सूचना दी गई... ट्वीट में कहा गया, "3:39 पीएम ईडीटी - ओसामा बिन लादेन तीसरी मंजिल पर मिल गया, और मार डाला गया... #UBLRaid"
 
इसके बाद भी सीआईए लगातार ट्वीट करती रही, और यह तब तक जारी रहा, जब तक राष्ट्रपति बराक ओबामा के पास ओसामा बिन लादेन की पहचान की पुष्टि की ख़बर नहीं पहुंच गई...
 
...और सीआईए की ओर से इस मामले से जुड़ा आखिरी ट्वीट तीन मिनट बाद पोस्ट किया गया, जिसमें उन्होंने टीम की तारीफ की, और घटनास्थल की एक सैटेलाइट तस्वीर तथा एक लिंक शेयर किया, जिसमें ऑपरेशन से जुड़ी काफी जानकारी दी गई है...
 
सीआईए द्वारा ट्विटर पर ऑपरेशन की सालगिरह मनाने के अनोखे ढंग को काफी लोगों ने देखा, लेकिन सभी इससे खुश नहीं थे... एक यूज़र क्रिस नाइट का कहना था, "@CIA, क्या हम 6 अगस्त को हिरोशिमा को लेकर भी ट्वीट करेंगे...? या वह अच्छी बात नहीं होगी...?"
 
एम्बर वी नामक एक अन्य यूज़र ने लिखा, "क्या आप लोगों के पास करने के लिए कुछ बेहतर काम नहीं है...? जैसे बुरे लोगों को पकड़ना, जो खुलेआम घूम रहे हैं, या हमारी प्राइवेसी में दखल देना... @CIA #UBLRaid"
 
हालांकि सभी लोग इस नई पहल से नाराज़ नहीं थे, और कुछ ने तारीफी अल्फाज़ भी कहे... टोबी नैप नामक एक सज्जन ने लिखा, "@CIA को #UBLRaid को दोबारा लाइव भेजते देख मुझे याद आ रहा है कि मुझे उन लोगों पर कितना गर्व है, जिन्होंने वह किया, जो उन्हें करना था... धन्यवाद..."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
ओसामा बिन लादेन को मार गिराने का सीआईए ने ट्विटर पर किया 'लाइव प्रसारण'
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com