TikTok Top 5: वेस्ट इंडीज के क्रिकेट खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) उन खेल सितारों में शामिल हो गए हैं, जो हाल ही में वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक से जुड़े हैं. हालांकि यह निश्चित नहीं है कि गेल टिकटॉक पर क्या करेंगे, लेकिन उन्होंने जो पहला वीडियो पोस्ट किया है, उससे लगता है कि वह टिकटॉक स्टार के रूप में ढेर सारी मस्ती करने वाले हैं. उनके टिकटॉक वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. आज यहां टिकटॉक टॉप 5 में उन्हीं के टॉप 5 वीडियोज़ दिखा रहे हैं, जिन्हें लाखों लोग पसंद कर रहे हैं.
एक नज़र उनके क्रिकेट बैकग्राउंड पर
वेस्टइंडीज के कैरिबियाई खिलाड़ी क्रिस गेल अपने ताबड़तोड़ छक्कों के लिए पहचाने जाते हैं. वह चाहे वनडे हो या टी-20 मैच, उनकी लाजवाब बल्लेबाजी अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा देती है. क्रिस गेल ने अभी तक कुल 103 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनका 7000 से ज्यादा रन, 15 सेंचुरी और 37 हाफ सेंचुरी है. वहीं, बात करें अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट की तो उन्होंने 301 मैचों में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए. इसमें 25 सेंचुरी और 54 अर्धशतक मारे हैं.
अब बात करते हैं क्रिस गेल के फेवरेट फॉर्मेट टी-20 की. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में कुल 58 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 377 रन, 2 सेंचुरी और 13 हाफ सेंचुरी बनाई है. जबकि टी-20 की सभी टूर्नामेंट (आईपीएल, सीपीएल जैसे टूर्नामेंट) और सीरीज की बात करें तो 400 मैचों में 13 हजार से ज्यादा रन, 22 सेंचुरी, 81 हाफ सेंचुरी बना चुके हैं. क्रिस गेल ने आईपीएल में पंजाब किंग्स इलेवन टीम के साथ जुड़े हुए हैं.
क्रिस गेल के टिकटॉक वीडियो (Chris Gayle TikTok Video)
क्रिस गेल के इस वीडियो को 98 लाख बार देखा गया.
@chris_gayle♬ original sound - chris_gayle
इस वीडियो को भी उनके फैन्स ने काफी पसंद किया.
@chris_gayle #chrisgayle #attiitude #walkchallege
♬ original sound - chris_gayle
क्रिस गेल का गॉगल बदलने वाला ये टिकटॉक वीडियो
@chris_gayle #loveglasses #chrisgayle #attiitude
♬ original sound - chris_gayle
एटिट्यूड टी-शर्ट पहनते क्रिस गेल
@chris_gayle #chrisgayle #attiitude #stargazing debut on TikTok
♬ original sound - chris_gayle
क्रिस गेल का टिकटॉक पर पहला वीडियो
@chris_gayle♬ original sound - chris_gayle
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं