विज्ञापन

लड़के को था कैंसर, लड़की को चाहिए थी किडनी...बस इस शर्त पर दोनों ने कर ली शादी

Kidney Transplant Love Story: कभी-कभी जिंदगी की सबसे खूबसूरत कहानियां सबसे दर्दनाक मोड़ों से शुरू होती हैं. वांग और यू ने साबित कर दिया...प्यार सच में हर दर्द का इलाज है.

लड़के को था कैंसर, लड़की को चाहिए थी किडनी...बस इस शर्त पर दोनों ने कर ली शादी
किडनी पाने के लिए महिला ने की शादी, लेकिन नेकदिली देख हो गया सच्चा प्यार

Woman Married a Guy for his Kidney: कहते हैं, कुछ रिश्ते ऊपर से तय होकर आते हैं. चीन की 24 साल की वांग शियाओ की कहानी (viral Chinese love story) भी कुछ ऐसी ही है, जिसने अपनी जिंदगी बचाने के लिए शादी की, लेकिन किस्मत ने उसे प्यार में भी नया जीवन दे दिया. वांग को यूरेमिया (Uremia) नाम की गंभीर बीमारी थी, जिसमें किडनी धीरे-धीरे काम करना बंद कर देती है. डॉक्टरों ने कह दिया था कि अगर उसे जल्दी ट्रांसप्लांट नहीं मिला, तो वो बस एक साल तक ही जिंदा रह पाएगी. परिवार में कोई मैचिंग डोनर नहीं था...उम्मीदें टूट चुकी थीं.

Latest and Breaking News on NDTV

जब 'शादी' बन गई एक समझौता (emotional real story)

हताश वांग ने एक कैंसर सपोर्ट ग्रुप में अनोखा विज्ञापन डाला, 'मैं एक बीमार व्यक्ति से शादी करना चाहती हूं, ताकि उसकी मौत के बाद मुझे उसकी किडनी मिल सके. बदले में मैं उसकी पूरी देखभाल करूंगी.' यह अजीब अपील 27 साल के यू जियानपिंग ने देखी, जो ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे. उन्होंने वांग से संपर्क किया और दोनों ने जुलाई 2013 में चुपचाप शादी कर ली. यह सिर्फ एक 'डील' थी...यू की मौत के बाद उसकी किडनी वांग को मिलनी थी.

Latest and Breaking News on NDTV

डील से दिल तक की कहानी (uremia patient China)

लेकिन वक्त के साथ डील का रिश्ता दिल में बदल गया. यू, वांग के इलाज के हर सेशन में उसके साथ जाता, उसके लिए सूप बनाता और उसकी हंसी उसकी दवा बन गई. वहीं वांग ने भी सड़क किनारे फूलों के गुलदस्ते बेचने शुरू किए. हर बुके पर उनकी अनोखी कहानी लिखती थी. लोग इस कहानी से इतने प्रभावित हुए कि हजारों की मदद मिली. वांग ने करीब 5 लाख युआन जुटाए, जिससे यू का बोन मैरो ट्रांसप्लांट हुआ और चमत्कार हुआ...न सिर्फ यू की तबीयत सुधरी, बल्कि वांग की किडनी भी धीरे-धीरे ठीक हो गई.

अब दोनों चलाते हैं फूलों की दुकान (deal marriage story) 

आज यह कपल चीन के शीआन शहर में एक फूलों की दुकान चलाता है. बीमारी से शुरू हुई उनकी कहानी आज प्यार, उम्मीद और इंसानियत की मिसाल बन चुकी है.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com