विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2020

चीन में 60 साल से ऊपर वाले बुजुर्गों की संख्या 25 करोड़ पार, बीमा कंपनी ऐसे कमाएंगी मुनाफा

इस दस्तावेज के मुताबिक वर्ष 2020 की पहली जनवरी से जीवन बीमा कंपनी में विदेशी निवेश का अनुपात 100 प्रतिशत तक जा पहुंच सकता है और आशा है कि चीन विदेशी बीमा कंपनियों के संचालन से उन्नतिशील अनुभव और तकनीक सीख सकेगा.

चीन में 60 साल से ऊपर वाले बुजुर्गों की संख्या 25 करोड़ पार, बीमा कंपनी ऐसे कमाएंगी मुनाफा
चीन में 60 साल के ऊपर बुजुर्गो की संख्या 25 करोड़ पहुंची
बीजिंग:

चीन में मौजूदा समय में 60 साल से ऊपर वाले बुजुर्गों की संख्या 25 करोड़ तक जा पहुंची है. इनके लिए वाणिज्यक पेंशन बीमा की बड़ी आवश्यकता है. चीनी बैंकिंग बीमा नियामक आयोग के एक वरिष्ठ अफसर के अनुसार राज्य परिषद द्वारा प्रकाशित नव दस्तावेज के अनुसार बूढ़ों के लिए सही कीमत वाली, लचीली और कुशल बीमा सेवा तैयार की जाएगी.

चीनी राज्य परिषद के अनुसार चीन सरकार ने सामाजिक सेवा क्षेत्र में वाणिज्यिक बीमा के विकास को बढ़ावा देने के संदर्भ में एक दस्तावेज जारी किया. इसके अनुसार चीन वाणिज्यिक पेंशन बीमा और व्यक्तिगत अकाउंट पेंशन बीमा का विकास करेगा. योजना है कि वर्ष 2025 तक 60 खरब युआन की पेंशन बीमा रिजर्व की जाएगी.

इस दस्तावेज के मुताबिक वर्ष 2020 की पहली जनवरी से जीवन बीमा कंपनी में विदेशी निवेश का अनुपात 100 प्रतिशत तक जा पहुंच सकता है और आशा है कि चीन विदेशी बीमा कंपनियों के संचालन से उन्नतिशील अनुभव और तकनीक सीख सकेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: