विज्ञापन

चीन के शख्स ने सुंदर राइटिंग सिखाकर चुका दिया परिवार का 23 करोड़ का कर्ज, किसी कलाकार से कम नहीं है ये शख्स

आज हम आपको चीन के ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे रहे हैं, जिन्होंने सुंदर राइटिंग यानी Calligraphy Skill सिखाकर अपने माता-पिता का 23 करोड़ रुपए का कर्ज चुका दिया.

चीन के शख्स ने सुंदर राइटिंग सिखाकर चुका दिया परिवार का 23 करोड़ का कर्ज, किसी कलाकार से कम नहीं है ये शख्स
कैलीग्राफी स्किल सिखा कर शख्स ने चुकाया करोड़ों का कर्जा

कहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति किसी कला को सच्चे दिल से करे तो उसे सफल होने से नहीं रोका जा सकता है. ऐसे में आज हम आपको चीन के एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कड़ी मेहनत कर सुंदर राइटिंग यानी 'Calligraphy Skill' सिखाकर अपने माता-पिता का 23 करोड़ रुपए का कर्ज सात साल में चुका दिया हैं.

चीन के वुहान क्षेत्र के 31  साल के चेन झाओ (Chen Zhao) कैलीग्राफी स्किल में माहिर है और इसके प्रति काफी सीरियस भी है, लेकिन अपने जीवन का अधिकांश समय उन्होंने सुनते हुए बिताया कि उनकी ये स्किल कर्जे के पैसों की कभी भी भरपाई नहीं कर पाएगी. यही नहीं उनके खुद के माता- पिता भी बेटे की इस कला पर भरोसा नहीं करते थे, उनका कहना था कि बेटा इस स्किल से कभी पैसा नहीं कमा पाएगा.

बता दें, कुछ समय पहले चेन झाओ के फैमिली का 'क्लोदिंग बिजनेस'  चौपट हो गया और उन पर 20 मिलियन युआन (लगभग 23 करोड़ रुपए) का भारी कर्ज हो गया. जिसके बाद परिवार तनाव में आ गया था, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद चेन झाओ ने अपनी स्किल के दम पर पूरा कर्जा चुका दिया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चेन ने कैलीग्राफी 5 साल की उम्र में ही शुरू कर दी थी. इस कला में आसानी से महारत हासिल करने के बावजूद, उनके माता-पिता ने उनसे कोई और करियर चुनने के लिए कहा,लेकिन चेन अपनी बात पर अड़े रहे और 'Hubei Institute of Fine Arts' में  कैलीग्राफी की पढ़ाई की.

सास 2016 में ग्रेजुएट होने के बाद, उन्होंने 'टीचिंग स्टूडियो' खोला. जिसके बाद यहां बच्चे कैलीग्राफी सीखने के लिए आना शुरू हो गए.  रिपोर्ट के अनुसार, एक साल के भीतर ही स्टूडियो ने अपनी स्पीड पकड़ ली, वहीं चेन ने फ्रांस में कुछ समय के लिए लोगों को केलीग्राफी की कोचिंग दी.

यही नहीं जब चेन फ्रांस से लौटे उन्होंने अपने काम और अधिक गंभीरता से लिया. जिसके बाद दिन- प्रतिदिन छात्रों की संख्या बढ़ती गई. रिपोर्ट के अनुसार, वह सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक 13 घंटे काम करता थे, वह दोपहर में केवल एक छोटा ब्रेक लेते थे. अधिक पैसे कमाने के लिए, उसने ऑनलाइन कैलीग्राफी मटेरियल बेचना शुरू किया और एक 'Tea Room' खोला.  अपनी कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने काफी पैसे कमाएं.  पिछले साल सितंबर तक उन्होंने परिवार का कर्ज चुका दिया था.

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: