विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2023

इस चाइनीज डिश पर अटका महिला का दिल, 32 लाख रुपये खर्च कर अब तक 627 बार किया ऑर्डर

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक महिला अपने शौक की वजह से चर्चा में है, जिसके लिए वो अब तक 32 लाख रुपये खर्च कर चुकी हैं.

इस चाइनीज डिश पर अटका महिला का दिल, 32 लाख रुपये खर्च कर अब तक 627 बार किया ऑर्डर
इस चाइनीज डिश को खाने के लिए महिला ने पानी की तरह बहाया पैसा, 627 बार किया ऑर्डर.

कहते हैं कि, शौक बड़ी चीज है. दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं, जो अपने शौक पूरे करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. कोई अपने शौक के लिए पैसे पानी की तरह बहा देता है, तो कोई एक देश से दूसरे देश तक सफर तय करने को तैयार रहता है. हाल ही में एक ऐसी महिला का शौक सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. अगर आपको लग रहा है कि, इस महिला को मेकअप या फिर अलग-अलग डिजाइनर कपड़ों का शौक है, तो आप गलत है. दरअसल, यह महिला चाइनीज डिश हॉटपॉट खाने की शौकीन है. यही वजह है कि, महिला अपनी इस पसंदीदा डिश पर अब तक 32 लाख रुपये खर्च कर चुकी हैं.

627 बार खा चुकी हैं ये डिश

दरअसल, चीन की एक महिला पर चाइनीज डिश हॉटपॉट खाने का एक अलग ही जुनून सवार है. महिला को यह डिश इतनी पसंद है कि, इस पर उसने अब तक लाखों रुपए खर्च कर दिए हैं. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, महिला का नाम कॉन्ग सरनेम बताया जा रहा है, जो कि पेशे से एक होटल मैनेजर हैं. कॉन्ग सरनेम के लिए चाइनीज डिश हॉटपॉट की दीवानगी देखते ही बनती है. बताया जा रहा है कि, उन्होंने अब तक 627 बार इस डिश का स्वाद लिया है, जिसके लिए वे अब तक कुल 2 लाख 70 हजार युआन यानी कि लगभग 32 लाख रुपये का भुगतान कर चुकी हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

क्या है हॉटपॉट डिश

चीन में हॉटपॉट बेहद पॉपुलर डिश है. इस डिश को पारंपरिक रूप से धातु के एक बड़े बर्तन में परोसा जाता है, जो किए एक प्रकार का शोरबा है. इसके चारों तरफ कच्ची सब्जियां और उबले मीट को रखा जाता है, जिसे शोरबा में डुबोकर खाया जाता है. महिला ने ये डिश हमेशा एक ही रेस्टोरेंट से ऑर्डर करती हैं, जो कि अपने स्पाइसी सिचुआन फूड के लिए फेमस है. इस रेस्टोरेंट का नाम है 'हैदीलाओ'.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: