China ने समुद्री जल में परिवर्तनों की समझ के लिए छोड़ा नया उपग्रह, करेगा ये सब

चीन ने शुक्रवार को समुद्री जल और वातावरण में परिवर्तनों की समझ में सुधार के लिए समुद्री उपग्रह छोड़ा है.

China ने समुद्री जल में परिवर्तनों की समझ के लिए छोड़ा नया उपग्रह, करेगा ये सब

चीन ने शुक्रवार को समुद्री जल और वातावरण में परिवर्तनों की समझ में सुधार के लिए समुद्री उपग्रह छोड़ा है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सुबह 11.15 बजे ताइयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से एचवाई-1सी उपग्रह को लॉन्ग मार्च-2सी प्रक्षेपण यान के जरिए छोड़ा गया. स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्री फॉर नेशनल डिफेंस के अनुसार, उपग्रह समुद्र के रंग और पानी के तापमान की निगरानी करने में मदद करेगा, जिससे वैश्विक समुद्री पर्यावरण पर शोध के लिए बुनियादी जानकारी मिल सकेगी. 

केरल में भारी बारिश और बाढ़ का यह है कारण; नासा ने किया खुलासा, देखें VIDEO

प्रशासन ने कहा कि उपग्रह से मिलने वाली जानकारी चीन के समुद्री जल, द्वीपों, तटीय इलाकों, समुद्री आपदा राहत और समुद्री संसाधनों के सतत उपयोग के संसाधनों और पर्यावरण के सर्वेक्षण में भी उपयोग की जाएगी. 

आपदा से बचने के लिए China ने लॉन्च किया पृथ्वी अवलोकन उपग्रह

चाइना एकेडमी ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी के तहत चाइना स्पेससैट कॉर्पोरेशन ने उपग्रह का निर्माण किया है. यह पांच साल तक काम करेगा.

(इनपुट-आईएएनएस)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com