China में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक महिला गलती से एक टैंक में गिर गई जहां कई भूखी शार्क थीं. Jiaxing के शॉपिंग मॉल (Wuyue Plaza shopping mall) में महिला शार्के के टैंक के ऊपर से निकलने के चक्कर में अंदर जा गिरी. उस वक्त शार्क को खाना खिलाने की तैयारी चल रही थी. उस वक्त टैंक इसलिए खुला था क्योंकि उनको खाना डालने की तैयारी चल रही थी.
महिलाओं ने चलती ट्रेन में किया गरबा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
जैसे ही महिला गिरी तो दो लेमन शार्क उसके करीब आ गईं और आस-पास घूमने लगीं. सेक्यूरिटी गार्ड और आस-पास खड़े लोग तुरंत वहां पहुंचे और महिला को बाहर निला लिया गया. जरा सी चूक महिला की जान ले सकती थी.
शख्स ने ऑनलाइन मंगाया था फोन, कंपनी ने भेजी ऐसी चीज, डब्बा खोलते ही उड़े होश
मॉल के स्पोक पर्सन ने कहा- खाने के लिए चैम्बर्स को खोला गया था. महिला इसलिए चैम्बर के ऊपर से गुजरने की कोशिश कर रही थी क्योंकि उसी वक्त एक मीटिंग थी. उन्होंने बताया कि महिला बिलकुल ठीक है और कोई चोट नहीं आई है.
देखें VIDEO:
महिलाओं ने चलती ट्रेन में किया गरबा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
जैसे ही महिला गिरी तो दो लेमन शार्क उसके करीब आ गईं और आस-पास घूमने लगीं. सेक्यूरिटी गार्ड और आस-पास खड़े लोग तुरंत वहां पहुंचे और महिला को बाहर निला लिया गया. जरा सी चूक महिला की जान ले सकती थी.
शख्स ने ऑनलाइन मंगाया था फोन, कंपनी ने भेजी ऐसी चीज, डब्बा खोलते ही उड़े होश
मॉल के स्पोक पर्सन ने कहा- खाने के लिए चैम्बर्स को खोला गया था. महिला इसलिए चैम्बर के ऊपर से गुजरने की कोशिश कर रही थी क्योंकि उसी वक्त एक मीटिंग थी. उन्होंने बताया कि महिला बिलकुल ठीक है और कोई चोट नहीं आई है.
देखें VIDEO:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं