CHINA में ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक महिला की कार की टेस्ट ड्राइव को देख सभी लोग हैरान रह गए और भागने लगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. महिला ब्रांड न्यू कार BMW X1 की टेस्ट ड्राइव ले रही थी. जैसे ही वो शोरूम के पास पहुंची तो कार सीधे कांच के दरवाजे पर टकराई और तेज रफ्तार में अंदर आकर खुस गई. Shanghaiist की खबर के मुताबिक, ये हादसा 11 अगस्त को चीन के ग्वांगशू (Guangzhou) में हुआ.
चीन का रोवर खोजेगा चंद्रमा का दूरस्थ हिस्सा, अभी तक कोई देश नहीं कर सका
CCTV में पूरा हासदा कैद हुआ. DailyMail की खबर के मुताबिक, महिला ने गलती मानते हुए कहा है कि उन्होंने फुट ब्रेक मारने के चक्कर में एक्सेलेटर पर पांव रख दिया था. हादसे में दो कर्मचारियों को मामूली चोटे आई हैं. 45 हजार पाउंड (Rs. 40 lakhs) क्षतिग्रस्त हो गई. महिला ने दुर्घटना के लिए पूरी ज़िम्मेदारी स्वीकार की. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
मालिक की हुई तबीयत खराब तो कुत्ता ले गया अस्पताल, Video देख आप भी हो जाएंगे इमोश्नल
देखें VIDEO:
चीन का रोवर खोजेगा चंद्रमा का दूरस्थ हिस्सा, अभी तक कोई देश नहीं कर सका
CCTV में पूरा हासदा कैद हुआ. DailyMail की खबर के मुताबिक, महिला ने गलती मानते हुए कहा है कि उन्होंने फुट ब्रेक मारने के चक्कर में एक्सेलेटर पर पांव रख दिया था. हादसे में दो कर्मचारियों को मामूली चोटे आई हैं. 45 हजार पाउंड (Rs. 40 lakhs) क्षतिग्रस्त हो गई. महिला ने दुर्घटना के लिए पूरी ज़िम्मेदारी स्वीकार की. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
मालिक की हुई तबीयत खराब तो कुत्ता ले गया अस्पताल, Video देख आप भी हो जाएंगे इमोश्नल
देखें VIDEO:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं