
China Toilet Viral Video: चीन का बताया जा रहा एक वायरल वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि एक लंबे से हॉलनुमा कमरे में करीब 15 स्क्वाट टॉयलेट्स (Indian-style toilets) लाइन से लगे हैं. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स एक से बढ़कर प्रतिक्रियाएं देते हुए मौज ले रहे हैं, क्योंकि टॉयलेट्स के ऊपर कपड़े ऐसे टंगे हैं जैसे कोई लोकल फैशन शो चल रहा हो. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो रहा है. वीडियो के कमेंट सेक्शन पर तो जैसे- अजीबोगरीब फनी कमेंट्स की झड़ी सी लग गई है.
पब्लिक टॉयलेट 2.0 (funny Chinese bathrooms)
इस हैरान कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @global_informers_official नाम के अकाउंट ने शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में एक मजेदार सवाल भी पूछा गया है, "चीन में शौचालय. क्या आप जाएंगे? इस वीडियो को अब तक 79 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 18 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
यहां देखें वीडियो
लोगों ने ली मौज (bizarre toilets in China)
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों का रिएक्शन देखते ही बन रहा है. कोई इस वीडियो को देखकर जहां हैरानी जता रहा है. वहीं कुछ लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "भाई...अब ये क्या है." दूसरे यूजर ने मजाकियां अंदाज में लिखा, "इतना भी भाईचारा मत दिखाओ, थोड़ा पर्सनल स्पेस भी दो."
ये भी पढ़ें:-सिर्फ AC या सिलिंडर ही नहीं, कमोड भी हो सकता है ब्लास्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं