
सोशल मीडिया पर छोटे बच्चों के क्यूट वीडियो (Cute Video) की भरमार है. छोटे बच्चों के ऐसे तमाम वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं, जो हम सभी को नई सीख या जीवन का बड़ा सबक दे जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटे बच्चों ने दोस्ती और प्यार की मिसाल पेश की है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि क्लास में कई बच्चे एकसाथ बैठे हैं, लेकिन उनमें से एक बच्चे को बहुत नींद आ रही है, तभी बगल में बैठे उसके दोस्त ने जो किया, उससे हर कोई मुस्कुरा उठेगा. ये वीडियो इतना प्यारा है कि आपको पसंद न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि क्लास में एक लाइन से सीट पर कई बच्चे बैठे हैं. लेकिन उनमें से एक बच्चे को ज़ोर की नींद आ रही है. वो नींद में इधर-उधर गिरने लगता है, तभी बगल में बैठा उसका दोस्त उसके सिर को अपने कंधों पर रख लेता है. ताकि वो आराम से सो सके.
देखें Video:
Love is what we are born with. Hate is what we learn.❤️ pic.twitter.com/AmINRJUuqp
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) June 21, 2022
इस वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- प्यार वह है जिसके साथ हम पैदा होते हैं. नफरत वही है जो हम सीखते हैं. वीडियो इतना प्यारा है कि कोई भी इसे देखने के बाद सो क्यूट कहे बिना नहीं रह पाएगा. लोग वीडियो पर प्यारे-प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं और ज्यादातर लोगों को कहना है कि इन बच्चों को देखकर सभी को कुछ सीखना चाहिए.
सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं