सांकेतिक तस्वीर
हांगकांग:
मांसाहारी भोजन की मशहूर श्रृंखला केएफसी अब केवल भोजन ही नहीं, बल्कि नेलपॉलिश भी बेचेगी। अपने अलग स्वाद के लिए मशहूर इस कंपनी की नेलपॉलिश भी जरा हटके होगी। इसकी खास बात है कि इस नेलपॉलिश का आप स्वाद भी ले सकेंगे।
केएफसी ने खाने योग्य दो नेलपॉलिश को बेचना शुरू किया है, जिनका स्वाद चिकन की तरह है। इसके दो फ्लेवर हैं ओरिजनल और हॉट एंड स्पाइसी। ये दोनों ही प्राकृतिक साम्रगियों से निर्मित हैं।
कंपनी ने कहा कि इसे आप सामान्य नेलपॉलिश की भांति अपने नाखूनों पर लगाकर बार-बार इसका स्वाद चख सकते हैं।
इस नेलपॉलिश को मैककॉर्मिक एंड कंपनी के साथ मिलकर बनाया गया है, जो केएफसी चिकन के लिए मसालों का उत्पादन करती है।
केएफसी ने फिलहाल ग्राहकों से किसी एक स्वाद का चुनाव करने को कहा है, जिसे बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
केएफसी ने खाने योग्य दो नेलपॉलिश को बेचना शुरू किया है, जिनका स्वाद चिकन की तरह है। इसके दो फ्लेवर हैं ओरिजनल और हॉट एंड स्पाइसी। ये दोनों ही प्राकृतिक साम्रगियों से निर्मित हैं।
कंपनी ने कहा कि इसे आप सामान्य नेलपॉलिश की भांति अपने नाखूनों पर लगाकर बार-बार इसका स्वाद चख सकते हैं।
इस नेलपॉलिश को मैककॉर्मिक एंड कंपनी के साथ मिलकर बनाया गया है, जो केएफसी चिकन के लिए मसालों का उत्पादन करती है।
केएफसी ने फिलहाल ग्राहकों से किसी एक स्वाद का चुनाव करने को कहा है, जिसे बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं