चेन्नई के सिक्यॉरिटी रिसर्चर लक्ष्मण मुथैया ने ऐसा कमाल किया, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. उन्होंने इंस्टाग्राम में बड़ी गड़बड़ी खोजी. जिसके लिए उनको 30 हजार डॉलर (20 लाख रुपये) का इनाम दिया गया. बाउंटी प्रोग्राम के तहत उनको ये इनाम दिया गया. मुथैया ने बताया कि इस गड़बड़ी के चलते किसी का भी इंस्टाग्राम अकाउंट हैक किया जा सकता है. यहां तक कि उसका पासवर्ड भी रीसेट किया जा सकता है.
मलेशिया के राजा ने 23 साल छोटी लड़की के लिए छोड़ा था राजपाट, एक साल बाद ही हुआ तलाक
उन्होंने पाया कि किसी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पासवर्ड रीसेट करना, रिकवरी कोड की रिक्वेस्ट भेजना और रिकवरी कोड के जरिए अकाउंट को हैक करना संभव है. ब्लॉग में उन्होंने लिखा- 'मैंने फेसबुक सिक्योरिटी टीम से इसकी जानकारी दी थी. मैंने एक रिपोर्ट सौंपी थीं, लेकिन कुछ कमियों के कारण वो इस गड़बड़ी को मानने को तैयार नहीं थे.'
शादीशुदा महिला ने शारीरिक संबंध बनाने से किया इनकार तो शख्स ने उठाया ये कदम
उन्होंने लिखा- 'जिसके बाद मैंने कॉन्सेप्ट वीडियो बनाए और उनके सामने पेश किए. वीडियो को देखने के बाद उनको इस गड़बड़ी का पता चला और इस बग को ठीक किया. मुझे बाउंटी प्रोग्राम के तहत 30 हजार डॉलर का इनाम मिला.' साइबर सिक्योरिटी मेजर सोफोज के सीनियर टैक्नोलॉजिस्ट पॉल डकलिन ने कहा- 'जिस बग को मुथैया ने पकड़ा है उसे ठीक कर लिया गया है. यूजर्स को सतर्क रहने की जरूरत है. सभी यूजर्स को सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अवेयर रहना चाहिए.'
दो साल तक चला Love Affair, शादी के लिए नहीं माना लड़की का परिवार तो बॉयफ्रेंड ने किया ऐसा
बता दें, इससे पहले रिसर्चर लक्ष्मण मुथैया फेसबुक का डाडा डिलीशन और डाटा डिसक्लोजर बग को भी पकड़ चुके हैं. डाटा डिलीशन बग बिना यूजर के पासवर्ड के तस्वीरें डिलीट कर देता था. वहीं डाटा डिसक्लोजर दूसरे एप्स को डाउनलोड करने के लिए कहता था. दूसरी एप्स डाउनलोड होते ही बग अकाउंट में जाकर सभी तस्वीरों का एक्सिस ले लेता था.
इंसान जैसे चेहरे में दिखी मकड़ी, डर रहे हैं लोग, बोले- 'आ गया Spiderman' देखें VIDEO
साइबर सिक्योरिटी मेजर सोफोज के सीनियर टैक्नोलॉजिस्ट पॉल डकलिन ने कहा- 'साफ तौर पर मुथैया ने फेसबुक की ऐसी गड़बड़ियां पकड़ीं जो किसी की नजर में नहीं थी. परिणामस्वरूप, बग के सार्वजनिक होने से पहले फेसबुक समस्याओं को ठीक करने में सक्षम था, और (जहाँ तक किसी को भी पता है) इन बगों को किसी अन्य व्यक्ति के मिलने से पहले पैच कर दिया गया.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं