विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2018

चेन्नई के मशहूर '2 रुपये वाले डॉक्टर' का निधन, कभी सिर्फ 25 पैसे में लोगों का करते थे इलाज

मरीज़ों से सिर्फ 2 रुपये (2 rs Doctor) लेकर उनका इलाज करने वाले चेन्नई के मशहूर डॉक्टर जयाचंद्रन का देहांत (Chennai’s Dr. Jayachandran Passes Away) हो गया.

चेन्नई के मशहूर '2 रुपये वाले डॉक्टर' का निधन, कभी सिर्फ 25 पैसे में लोगों का करते थे इलाज
चेन्नई के मशहूर '2 रु डॉक्टर' का निधन, कभी 25 पैसे में लोगों का करते थे इलाज
नई दिल्ली:

मरीज़ों से सिर्फ 2 रुपये (2rs Doctor) लेकर उनका इलाज करने वाले चेन्नई के मशहूर डॉक्टर जयाचंद्रन का देहांत (Chennai's Dr. Jayachandran Passes Away) हो गया. डॉ. एस जयाचंद्रन को '2 रु डॉक्टर' (2 rs. Doctor) के साथ-साथ  'मक्कल मारुथुवर' (Makkal Maruthuvar) के नाम से जाना जाता है. उन्हें लंग इंफेक्शन (Lung Infection) था, जिसके चलते वह काफी दिनों से बीमार थे. दक्षिणी दिल्ली में मौजूद उनके घर पर हज़ारों की भीड़ में लोग उन्हें आखिरी विदाई देने पहुंचे. 

शर्मनाक! बच्चों को धर्म और जाति के आधार पर पढ़ाता है बिहार का ये स्कूल

 

 

इंडियन रेलवे ने दिया महिला यात्रियों को नए साल का तोहफा, अब ट्रेन में मिलेंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और घर के समान

शुरुआती दिनों में डॉ. जयाचंद्रन (Dr. Jayachandran) अपने मरीज़ों से सिर्फ 25 पैसे लिया करते थे. उन्होंने 1970 में चेन्नई के (Old Washermenpet) से अपने पुराने घर अपने काम की शुरुआत की, बाद में अपने क्लिनिक को कासीमेडु (Kasimedu) में शिफ्ट कर लिया.

 

यहां जानिए डॉ. जयाचंद्रन से जुड़ी कुछ खास बातें...

1. डां. जयाचंद्रन ने मद्रास मेडिकल कॉलेज (Madras Medical College) से पढ़ाई की और डॉक्टरी की शुरुआत साल 1970 अपने घर से की. 
2. डां. जयाचंद्रन हमेशा से ही चेन्नई के गरीब लोगों की मदद करना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने कभी भी उनसे फीस नहीं ली.
3. उन्होंने कभी भी डोनेशन नहीं ली, बल्कि पैसे डोनेट करने वालों से हमेशा जरुरत मंदों को दवाइयां दान करने को कहा. 
4. डां. जयाचंद्रन को उनके इस काम के लिए कई पुरस्कारों से नवाज़ा गया. साल 2008 में नाइटहुड अवॉर्ड (Knighthood Award), साल 2012 में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (Lifetime Achievement Award) और 2005, 2006 और 2009 में डॉक्टर्स डे अवॉर्ड (Doctors Day Award) दिया गया. इतना ही नहीं उन्हें साल 2016 में पद्मा श्री (Padma Shri) के लिए नोमिनेट किया गया.

रूस के Rich Kids ऐसे जीते हैं अपनी रॉयल लाइफ, रखते हैं ये महंगे शौक

वीडियो - डॉक्टर ही क्यों हैं बीमार?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com