विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2021

सोशल मीडिया पर छाए The Family Man 2 के Chellam Sir, लोगों ने पूछा- सर, Corona Third Wave के बारे में कोई जानकारी है?

शो के दूसरे सीज़न में, श्रीकांत तमिल विद्रोहियों के खतरे को रोकने के लिए अपनी टीम के साथ काम करते हैं, जबकि एक सेवानिवृत्त भारतीय एजेंट चेल्लम सर, श्रीकांत और थ्रेट एनालिसिस एंड सर्विलांस (टीएएससी) सेल के सदस्यों की मदद करते हैं.

सोशल मीडिया पर छाए The Family Man 2 के Chellam Sir, लोगों ने पूछा- सर, Corona Third Wave के बारे में कोई जानकारी है?
सोशल मीडिया पर छाए The Family Man 2 के Chellam Sir

हाल ही में रिलीज हुई मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) अभिनीत वेब सीरीज द फैमिली मैन (The Family Man) के दूसरे सीज़न को समीक्षकों और फैंस दोनों से ही समान रूप से शानदार समीक्षा मिली है. हालांकि, इस सीरीज के जरिए लोगों को तमिल अभिनेता उदय महेश (Tamil actor Uday Mahesh) द्वारा निभाए गए किरदार अपने नए पसंदीदा चेल्लम सर (Chellam sir) मिल गए हैं.

द फैमिली मैन भारत की प्रीमियर एंटी-टेरर एजेंसी के लिए काम करने वाले एक जासूस श्रीकांत तिवारी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती कहानी है, जो देश को आतंकवाद और अपने परिवार को अपनी सीक्रेट नौकरी से बचाने के संघर्ष के बीच फंस गया है.

शो के दूसरे सीज़न में, श्रीकांत तमिल विद्रोहियों के खतरे को रोकने के लिए अपनी टीम के साथ काम करते हैं, जबकि एक सेवानिवृत्त भारतीय एजेंट चेल्लम सर, श्रीकांत और थ्रेट एनालिसिस एंड सर्विलांस (टीएएससी) सेल (Threat Analysis and Surveillance (TASC) Cell) के सदस्यों की मदद करते हैं. जहां एक तरफ इस शो में चेल्लम सर के किरदार का स्क्रीन टाइम बहुत कम है, वहीं वो बेहद लोकप्रिय हो गया है.

मजाकिया ट्वीट्स और मीम्स के जरिए लोगों ने महेश के चरित्र की तारीफ की है.

कई फैंस ने उनके किरदार की तुलना Google से की है, यह कहते हुए कि वह सर्च इंजन का मानव संस्करण है जो सब कुछ जानता है. अन्य लोगों ने फैमिली मैन के स्पिन-ऑफ की मांग की, जिसमें चेल्लम सर नायक के रूप में हैं. आइए डालते हैं एक नज़र...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com