सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. चीता अपनी अद्भुत फूर्ती और रफ्तार के लिए पहचाना जाता है. चीता को जंगल में तेज रफ्तार में दौड़ते देखा गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो को ट्विटर पर इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है.
शेर के बच्चे को उठाकर लंगूर चढ़ गया पेड़ पर, हवा में उड़ा और फिर हुआ ऐसा... देखें Video
उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''चीते को भागते हुए देखना सबसे अद्भुत अनुभव होता है. भारत अफ्रीकी एसपी को फिर से शामिल करने की योजना बना रहा है. भारत में एशियाई चीता को आखिरी बार 1951 में कोरिया जिले में देखा गया था. भारत में प्रजनन की सफलता के लिए प्रार्थना करें.''
पानी की धारा के खिलाफ मछली ने चढ़ी दीवार, बन गई इंटरनेट सेंसेशन, देखें Video
देखें Video:
Running Cheetahs are the most majestic sight in the wild. India is planning to reintroduce African sp which occupies only 6% of it's historical Range now. In India, Asiatic Cheetah was last sighted in 1951 in Koriya district. Pray for success of reintroduction in India. pic.twitter.com/BUHUZNOh9o
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) February 4, 2020
सुशांत ने ये वीडियो 4 फरवरी को शेयर किया है, जिसके अब तक 15 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 2 हजार लाइक्स और 500 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. सुशांत ने नीचे कमेंट में बताया कि 1952 में चीता को आधिकारिक तौर पर भारत में विलुप्त घोषित किया गया था. सरगुजा के महाराजा ने आखिरी चीते को मारा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं