विज्ञापन

बेंगलुरु में 'चार जाम यात्रा', 4 दिन 3 रात के ट्रिप का मज़ाकिया प्लान वायरल

बेंगलुरु में लगने वाले ट्रैफिक जाम से हर कोई वाकिफ है. हाल ही में वहां लगने वाले जाम को लेकर एक यूजर ने सोशल मीडिया पर व्यंगात्मक तरीके से 'चार जाम यात्रा' का प्लान सुझाया है, जिसे पढ़ने के बाद आपकी भी हंसी छूट जाएगी.

बेंगलुरु में 'चार जाम यात्रा', 4 दिन 3 रात के ट्रिप का मज़ाकिया प्लान वायरल
बेंगलुरु की ट्रैफिक समस्या पर मज़ाकिया पोस्ट वायरल

Bengaluru Traffic Jam Sarcastic Viral Post: बेंगलुरु की ट्रैफिक समस्या को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर नए-नए मीम्स और चुटकुले वायरल होते रहते है. हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने इस ट्रैफिक जाम की परेशानी को कुछ अलग अंदाज़ में पेश किया. उन्होंने एक व्यंग्यात्मक पोस्ट में बेंगलुरु की सड़कों पर जाम को 'चार जाम यात्रा' (4 Jam Yatra) नाम से एक नया टूर पैकेज बताया, जिसमें 4 दिन और 3 रातों की यात्रा शामिल है. यह पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इस पर मज़ेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बेंगलुरु का ट्रैफिक जाम किसी से छिपा नहीं है. यहां रोज़ाना लाखों लोग घंटों तक सड़कों पर फंसे रहते हैं और यही वजह है कि यह पोस्ट लोगों को हंसा रही है.  

क्या है 'चार जाम यात्रा' का मज़ाकिया प्लान? (Bengaluru viral post)

इस वायरल पोस्ट में यूजर ने बताया कि इस टूर पैकेज में आपको 4 बड़े ट्रैफिक जैम देखने को मिलेंगे और यह यात्रा 4 दिन और 3 रातों की होगी. पोस्ट में व्यंग्य करते हुए यह भी लिखा गया कि इस यात्रा में आप शहर की भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर धीमी रफ्तार से आगे बढ़ेंगे, स्थानीय दुकानों से स्नैक्स खरीदकर ट्रैफिक में एन्जॉय करेंगे और सिग्नल पर घंटों खड़े रहने का एक्सपीरियंस लेंगे.  

यहां देखें पोस्ट

लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन (Chaar Jam Yatra In Bengaluru Viral Post)

इस पोस्ट पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आईं. एक यूजर ने कमेंट किया, क्या इस पैकेज में रेड लाइट पर मूंगफली खाने का ऑफर भी शामिल है? वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, अगर ट्रैफिक ज्यादा हो गया तो यह यात्रा 7 दिन 6 रातों की भी हो सकती है. बेंगलुरु का ट्रैफिक हमेशा चर्चा का विषय रहता है. यहां ऑफिस जाने वाले लोग और डेली ट्रैवलर्स अक्सर इस समस्या से परेशान रहते हैं. कई मीम्स और वीडियो भी इंटरनेट पर इस मुद्दे को लेकर वायरल होते रहते हैं. हालांकि, यह पोस्ट मज़ाकिया अंदाज में लिखी गई थी, लेकिन इससे यह भी साफ होता है कि बेंगलुरु के लोग ट्रैफिक की समस्या से कितने परेशान हैं. 

ये भी देखेंः- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: