विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2015

MNC के सीईओ ने कुरियर से मंगाई ड्रग्‍स, डिलीवरी लेते गिरफ्तार

MNC के सीईओ ने कुरियर से मंगाई ड्रग्‍स, डिलीवरी लेते गिरफ्तार
चेन्‍नई: चेन्‍नई में एक मल्‍टीनेशनल कंपनी के सीईओ को नशे की ऐसी लत सवार हुई कि वह कुरियर के जरिए ड्रग्‍स मंगा बैठा। जब सीईओ के पास कुरियर से डिलीवरी पहुंची, तो वह अकेले नहीं थी। बल्कि उसके पीछे थी नारकोटिस कंट्रोल ब्‍यूरो की टीम। नतीजतन, डिलीवरी लेते वक्‍त सीईओ मौके पर ही धरा गया। अब जांच एजेंसी उस शख्‍स को तलाशने में जुटी है, जिसने यह डिलीवरी आरोपी अधिकारी को भेजी थी।

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, जोवे इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख 50 वर्षीय संजीव भटनागर को नारकोटिस कंट्रोल ब्‍यूरो (एनसीबी) की टीम ने चेन्‍नई के वॉल टैक्‍स रोड से कुरियर के जरिए कोकीन की डिलीवरी लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। जांच एजेंसी की टीम ने भटनागर के ड्राइवर को भी घटना के वक्‍त गिरफ्तार किया। आरोपी अधिकारी से बरामद हुई 3.88 ग्राम कोकीन की कीमत बाजार में करीब बीस हजार रुपए की बताई जा रही है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि भटनागर ने एक वेबसाइट के जरिए बंगलुरु बेस्‍ड एक सपलायर से यह कोकीन मंगाई थी। वह पिछले एक साल से वेबसाइट के माध्‍यम से कोकीन मंगा रहा था।


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Drugs, Cocaine, CEO, Chennai, Narcotics Control Bureau, कोकीन, सीईओ, चेन्‍नई, नाकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com