सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक मां अपने बच्चे को सीढ़ियों से गिरने से बचाती दिख रही है. सीढि़यों की रेलिंग के बीच से बच्चे के फिसलने का वह रोंगटे खड़े कर देने वाला पल सीसीटीवी में कैद हो गया. मां की सूझबूझ ने बच्चे को एक घातक दुर्घटना से बचा लिया. वीडियो को ऑडली टेरिफायिंग ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला अपने बच्चे के साथ लिफ्ट से बाहर आ रही है और वह किसी से बात कर रही है. बच्चा ने कुछ देखने के लिए अपनी मां का हाथ हटा दिया और सीढ़ियों के किनारे से झांकने की कोशिश की. जैसे ही वह झुका, उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़ा. सौभाग्य से, माँ ने यह देखा, बच्चे को पकड़ने के लिए कूद पड़ी और उसे एक घातक दुर्घटना से बचा लिया. इस दौरान इमारत के अन्य लोग भी संघर्षरत मां की मदद के लिए दौड़ पड़े.
देखें Video:
Watch the incredible reflexes of a mom when she saves a kid from falling down the stairs😨 pic.twitter.com/7T2KmFNrpm
— OddIy Terrifying (@OTerrifying) April 9, 2023
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "जब एक बच्चे को सीढ़ियों से नीचे गिरने से बचाती है तो एक मां की अविश्वसनीय सजगता देखें."
इंटरनेट ने मां की सूझबूझ की सराहना की. एक यूजर ने लिखा, "और भी भयानक, यह सीढ़ियां नहीं है, यह एक मंजिल नीचे सीढ़ियों पर एक टूटी हुई रेलिंग है. उसकी सजगता से उसके बच्चे की जान बाल-बाल बची. दूसरे ने लिखा, "बूढ़ा शख्स बच्चे को पकड़ने के लिए नीचे की मंजिल पर भाग रहा था." तीसरे ने लिखा, "उस लड़के को आशीर्वाद दें कि वह बच्चे को पकड़ने के लिए नीचे दौड़ा."
ये Video भी देखें:
Viral: यूपी में दुल्हन ने स्टेज पर चलाई दनादन गोलियां, 5 सेकेंड में किए 4 राउंड फायर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं