विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2015

कैमरे में कैद : पहले एसयूवी से मारी टक्कर, फिर बेरहमी से की पिटाई

फरीदाबाद:

फरीदाबाद में सड़क पर एक व्यवसायी की सरेआम बेरहमी से पिटाई की गई। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है। यहां स्कार्पियो सवार बदमाशों ने स्कूटर से जा रहे व्यवसायी को पहले टक्कर मारी और इसके बाद लाठी, डंडों से उसकी बुरी तरह पिटाई की गई।

पिटाई से उसके शरीर की कई हड्डियां टूट गई हैं। यह मामला 17 मार्च का है, जब फरीदाबाद के एनआईटी 5 नंबर इलाके में स्कूटर में पेट्रोल भरवाने जाते समय व्यवसायी के साथ यह घटना हुई।

पीड़ित व्यवसायी के मुताबिक उसने कुछ लोगों से ब्याज पर पैसे लिए थे। आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते कर्ज चुकाने में देर हो रही थी। जिसकी वजह से वे लोग उसे धमकाते थे और मारने की धमकी भी दे रहे थे। परेशान होकर व्यवसायी ने पहले आत्महत्या की कोशिश भी की थी। पुलिस ने पहले भी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर रखा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैमरे में कैद, व्यापारी की पिटाई, फरीदाबाद, Caught On Camera, Man Beaten Up, Faridabad