अमेरिका में जॉर्जिया स्थित एटलांटा एयरपोर्ट के रनवे पर खड़ी एक प्लेन पर बिजली गिरने की तस्वीरें देख कर शर्तिया अच्छे अच्छों का दिल दहल जाएगा।
इसी एयरपोर्ट पर दूसरे विमान में सवार यात्रा जैक पर्किंस ने बिजली गिरने की ये तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कर यू ट्यूब पर डाल दिया। अब तक यू-ट्यूब पर दस लाख लोग इसे देख चुके हैं।
कुछ लोगों ने ट्विटर पर इसकी तस्वीरें भी साझा की है :-
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉस वेगस जा रहे इस विमान पर 111 यात्री और छह क्रू मेंबर सवार थे। हालांकि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ।
इसी एयरपोर्ट पर दूसरे विमान में सवार यात्रा जैक पर्किंस ने बिजली गिरने की ये तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कर यू ट्यूब पर डाल दिया। अब तक यू-ट्यूब पर दस लाख लोग इसे देख चुके हैं।
कुछ लोगों ने ट्विटर पर इसकी तस्वीरें भी साझा की है :-
#NationalAviationDay PHOTO OF THE DAY from #ATL @airlineguys @airlineguys @AirlineGeeks @vargasmoni @apoure25 #avgeek pic.twitter.com/PFYphKsl1H
— Eric (@GoldboxATL) August 20, 2015
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉस वेगस जा रहे इस विमान पर 111 यात्री और छह क्रू मेंबर सवार थे। हालांकि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, जॉर्जिया, विमान पर गिरी बिजली, America, Georgia, यू ट्यूब, Lightning Strikes Plane, Caught On Camera, YouTube