ज़िंगताई (चीन):
दुनिया के हर मुल्क, हर शहर में सड़क दुर्घटनाएं होती ही हैं, और कतई हैरान नहीं करतीं, लेकिन चीन में हुए इस 'अजीबोगरीब' हादसे का वीडियो देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए, जब दिखा कि खासी व्यस्त सड़क पर चलते-चलते गाड़ियों के पिछले पहिये अचानक अपनी जगह से उठ गए, और गाड़ियां पलट गईं...
चीन के ज़िंगताई (Xingtai, China) की एक सड़क पर पिछले सप्ताह सीसीटीवी कैमरे के जरिये रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में दिखाई देता है कि एक मिनीबस के पिछले पहिये चलते-चलते अचानक हवा में उछल जाते हैं, और वह पलटकर गिर जाती है... इस मिनीबस के अलावा आसपास चल रही दो और गाडियों के साथ भी बिल्कुल ऐसा ही होता है...
वैसे, अगर इस वीडियो को बहुत ध्यान से देखा जाए, तो पता चल जाता है कि असल में क्या हुआ था... दरअसल, जब सबसे पहले मिनीबस हवा में उछलती है, तब एक हल्की-सी काली लकीर स्क्रीन के बाईं ओर दिखाई देती है... पुलिस का मानना है कि कि यह काली लकीर दरअसल कोई केबल या मोटी तार है, जो टूटकर सड़क पर जा गिरी और चलती गाड़ियों से लिपट गई, जिससे वे अपनी जगह से उछलकर पलट गए...
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
देखें वीडियो
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
सौभाग्यवश, इस हादसे में किसी के घायल होने की ख़बर नहीं है...
चीन के ज़िंगताई (Xingtai, China) की एक सड़क पर पिछले सप्ताह सीसीटीवी कैमरे के जरिये रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में दिखाई देता है कि एक मिनीबस के पिछले पहिये चलते-चलते अचानक हवा में उछल जाते हैं, और वह पलटकर गिर जाती है... इस मिनीबस के अलावा आसपास चल रही दो और गाडियों के साथ भी बिल्कुल ऐसा ही होता है...
वैसे, अगर इस वीडियो को बहुत ध्यान से देखा जाए, तो पता चल जाता है कि असल में क्या हुआ था... दरअसल, जब सबसे पहले मिनीबस हवा में उछलती है, तब एक हल्की-सी काली लकीर स्क्रीन के बाईं ओर दिखाई देती है... पुलिस का मानना है कि कि यह काली लकीर दरअसल कोई केबल या मोटी तार है, जो टूटकर सड़क पर जा गिरी और चलती गाड़ियों से लिपट गई, जिससे वे अपनी जगह से उछलकर पलट गए...
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
देखें वीडियो
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
सौभाग्यवश, इस हादसे में किसी के घायल होने की ख़बर नहीं है...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं