विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2021

बिल्लियों ने देखा 'Tom and Jerry' कार्टून, स्क्रीन पर चूहे को देख करने लगीं कुछ ऐसा...देखें VIDEO

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो (Viral Video) सामने आया है, जिसमें दो बिल्लियां बड़े मज़े से टॉम एंड जेरी (Tom and Jerry) कार्टून एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं. 

बिल्लियों ने देखा 'Tom and Jerry' कार्टून, स्क्रीन पर चूहे को देख करने लगीं कुछ ऐसा...देखें VIDEO
बिल्लियों ने देखा 'Tom and Jerry' कार्टून.
नई दिल्ली:

हम में से ज्यादातर लोगों का बचपन टॉम एंड जेरी (Tom and Jerry) कार्टून देखकर ही गुजरा है. टॉम एंड जेरी कार्टून में चूहे और बिल्ली का खट्टी-मीठी नोंक-झोंक, उनकी दोस्ती, लड़ाई  और प्यार देखकर हर किसी का दिल खुश हो जाता है. शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा, जिसने टॉम एंड जेरी कार्टून न देखा हो. लेकिन क्या कभी आपने किसी बिल्ली को बड़ी शिद्दत के साथ यह कार्टून देखते हुए देखा है. अगर नहीं तो अब देख लीजिए. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो (Viral Video) सामने आया है, जिसमें दो बिल्लियां बड़े मज़े से टॉम एंड जेरी (Tom and Jerry) कार्टून एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लैपटॉप में टॉप एंड जेरी कार्टून चल रहा है. दो बिल्लियां स्क्रीन पर नजरे जमाए बड़ी शिद्दत के साथ कार्टून एन्जॉय कर रही हैं. 

लेकिन इसमें सबसे मजेदार बात यह है कि जब स्क्रीन पर चूहा दिखाई देता है, तो बिल्लियां अपनी जगह से उठ जाती हैं और स्क्रीन के बिल्कुल करीब जाकर घूर-घूरकर देखने लगती हैं. 

यहां देखें Video

इस मेजदार वीडियो को ट्विटर पर De Goede Volger नाम के शख्स ने शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "बिल्लियां अपना फेवरेट कार्टून देख रही हैं."

लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "यह उनका पसंदीदा शो होना चाहिए. क्या उन्होंने गारफील्ड देखा है?"


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com