
बहुत से लोग किसी ऐसे व्यक्ति पर क्रोधित होने की भावना को जान सकते हैं जिसकी वे वास्तव में परवाह करते हैं. झुंझलाहट बहुत लंबे समय तक नहीं रह सकती है. कुत्ते और बिल्ली के बीच लड़ाई (Dog-Cat Fight) के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. बिल्ली ने मजाक-मजाक में कुत्ते को मुक्का मारा तो वो गुस्सा गया और उस काटने की कोशिश करने लगा. फिर बिल्ली उसको चाटने लगी और उसका गुस्सा शांत करने लगी. बीच-बीच में बिल्ली ने भी मारने की कोशिश की, लेकिन बाद में दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया. सोशल मीडिया (Social Media) पर कुत्ते-बिल्ली के बीच मजेदार फाइट (Dog-Cat Fight) काफी वायरल (Viral Video) हो रही है.
करीब 2 मिनट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्ली पहले कुत्ते को मुंह पर मजाक में मुक्का मारती है. तभी कुत्ता गुस्सा जाता है और उसको काटने की कोशिश करने लगता है. तभी बिल्ली उसको चाटने लगती है. लेकिन कुत्ता गुस्से में रहता है. बिल्ली फिर उसको काटने की कोशिश करती है. लेकिन कुछ देर बाद ही दोनों की लड़ाई शांत हो जाती है और दोनों एक-दूसरे के प्रति प्यार दिखाने लगते हैं.
देखें Viral Video:
इस वीडियो को रेडिट पर 16 जुलाई को शेयर किया गया था. साथ ही कैप्शन लिखा था, 'अटैक, अटैक, शायद लिकी लिक...' इस वीडियो पर अब तक 20 हजार से ज्यादा अप-वोट्स हो चुके हैं. साथ ही 200 से ज्यादा लोग कमेंट भी कर चुके हैं. लोगों को कुत्ते-बिल्ली की यह प्यारी फाइट बहुत पसंद आई.
एक यूजर ने लिखा, 'दोनों की लड़ाई देखकर मजा आ गया.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'दोनों जानवर एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. लड़ाई कितनी भी खतरनाक क्यों न हो जाए. लेकिन दोनों एक दूसरे को चोट नहीं पहुंचाएंगे.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं