जानवर भी एक दूसरे को आपस में प्यार करते हैं, इसका उदाहरण दो आप बहुत बार देख चुके हैं. जैसे लेकिन क्या आपने कभी ऐसा कोई वीडियो देखा है, जिसमें किसी जानवर को अपने शिकार से ही प्यार हो जाए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली को अपने शिकार यानि कबूतर से प्यार हो गया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक कबूतर छत पर बैठा है और एक बिल्ली चुपचाप उसके पास जाती है और उसे किस कर लेती है. ये वीडियो बहुत प्यारा है और इसे देखकर हर कोई हैरान है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को nature27_12 नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सफेद कबूतर छत पर लगी जाली पर बैठा है और उससे कुछ दूर एक बिल्ली बैठी है. थोड़ी देर देखने के बाद बिल्ली चुपचाप कबूतर के पास जाती है और उसकी चोंच के पास उसे प्यार से किस कर लेती है.
देखें Video:
लोग इस वीडियो को देखकर काफी हैरान है क्योंकि ज्यादातर लोगों ने बिल्लियों को कबूतर का शिकार करते हुए ही देखा. बिल्लियां तो कबूतर को देखते ही उन्हें दबोच लेती हैं. लेकिन, इस बिल्ली और कबतूर का ये वीडियो सच में सभी को हैरान कर रहा है. कबूतर के करीब जाकर भी बिल्ली ने उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया उल्टा वो उस किस करके वहां से हट जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं