तेज रफ्तार कार के पानी में डूबने और खाई में गिरने का खौफनाक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. 25-सेकंड की क्लिप में अनियंत्रित वाहन के खाई में गिरने से पहले एक एसयूवी को बाढ़ वाली सड़क पर तेज़ रफ्तार में दौड़ते हुए दिखाया गया है.
IPS अधिकारी दीपांशु काबरा (IPS officer Dipanshu Kabra) ने एक शक्तिशाली संदेश के साथ वीडियो को कैप्शन दिया और लोगों से सड़कों पर तेज रफ्तार में गाड़ी न चलाने का आग्रह किया.
देखें Video:
Your "Life" is more important than "few days delay".
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) July 14, 2022
Value it!
"Nature" is way too powerful than any machine.
Respect it! pic.twitter.com/WdlmeXukqQ
दीपांशु काबरा ने अपने पोस्ट में कहा, "आपका जीवन कुछ दिनों की देरी से ज्यादा महत्वपूर्ण है. इसकी कद्र करें! प्रकृति किसी भी मशीन से बहुत शक्तिशाली है. इसका सम्मान करें."
ऑनलाइन वायरल होते ही इस वीडियो को कुछ ही घंटों में हजारों बार देखा गया, साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'प्रकृति के साथ खेलने की कोशिश न करें. दूसरे ने कमेंट् में लिखा है, "इतना डरावना!"
"जिस दिन पैदा हुआ था, तभी से इसके लिए तैयार हूं": पैपराज़ी पर NDTV से बोले रणबीर कपूर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं