वीडियो देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
नई दिल्ली:
बचपन और झूले का अनोखा साथ है. हम में से हर कोई बचपन में कभी न कभी झूले पर जरूर बैठा होगा. झूले से उतरने के बाद चक्कर आना तो लाजमी है. हम में से अधिकांश लोग ऐसे अनुभव से गुजर चुके होंगे. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको अपने बचपन की याद दिला देगा. साथ ही आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे.
अमेरिकन फुटबॉलर क्रिस रेनी ने अपने बेटे के साथ चिल्ड्रेन पार्क में लिए इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में रेनी अपने 2 साल के बेटे को एक घुमावदार कुर्सी जैसे झूले पर लगभग 25 सेकंड के लिए बिठाते हैं. पार्क के चारों ओर घूमने से बच्चे को चक्कर आने लगता है. इसके बाद रेनी उसे झूले से उठाकर नीचे रखते हैं. जब वह वापस उठकर चलने की कोशिश करता है तो बार-बार नीचे गिर जाता है. हालांकि वह हिम्मत नहीं हारता और आखिरकार वह उठने में कामयाब हो जाता है.I'm & can't STOP laughing at all!!! pic.twitter.com/ItarwS6ITu
— Chris Rainey (@crainey3) June 21, 2017