विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2017

नरेंद्र मोदी और बराक ओबामा की राह पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, Twitter पर दीवाने हुए लोग

नरेंद्र मोदी और बराक ओबामा की राह पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, Twitter पर दीवाने हुए लोग
कनाडा के नए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अक्सर अपने ट्विटर अकाउंट @JustinTrudeau से निजी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं.
कनाडा: कनाडा के नए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की देखादेखी सोशल मीडिया के जरिए अपनी ब्रांडिंग करने में जुटे हैं. फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे सोशल साइट्स के जरिए अपनी लोकप्रियता को साबित कर चुके मोदी और ओबामा के बाद जस्टिन ट्रूडो भी ऐसा ही कर रहे हैं. जस्टिन ट्रूडो अक्सर अपने ट्विटर अकाउंट @JustinTrudeau से निजी के साथ सरकारी कार्यक्रमों की तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. इन दिनों जस्टिन की कुछ पुरानी तस्वीरें ट्विटर पर सूर्खियां बंटोर रही हैं. इन तस्वीरों में जस्टिन बेहद साधारण कपड़ों में दिख रहे हैं. एक तस्वीर जो सबसे ज्यादा वायरल हो रही है, उसमें जस्टिन नीले रंग की हाफ जैकेट पहने हुए हैं.

कनाडा के प्रधानमंत्री की इन तस्वीरों के लोग दीवाने हैं. लोग इन तस्वीरों पर अपनी भावनाएं लिख रहे हैं. कई लोग तो यहां तक लिख रहे हैं कि उनका जब भी मन नहीं लगता है तब वे जस्टिन ड्रुडे की तस्वीर देख लेते हैं. आइए लोगों के इस युवा प्रधानमंत्री के प्रति दीवानगी वाले ट्वीट पढ़ें.
 
मालूम हो कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडे महज 45 साल की उम्र में इस पद को हासिल किया है. उनकी भाषण देने की कला की भी तारीफ होती है. प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने कुछ ऐसे फैसले लिए हैं, जिसकी खासी चर्चा होती रही है. वे अक्सर अपनी सेक्युलर और प्रोगेसिव इमेज को पेश करते दिखते हैं. 

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब दुनिया के सात मुस्लिम देश के लोगों की एंट्री अमेरिका में बैन की तो लगभग सारे नेता इसका विरोध कर रहे थे, लेकिन जस्टिन ने इसका स्वागत किया था. कनाडा के क्यूबेक की मस्जिद पर हमले के बाद उन्होंने आगे बढ़कर कनाडा के अप्रवासी मुस्लिमों को उनकी सुरक्षा का यकीन दिलाया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कनाडा के प्रधानमंत्री, जस्टिन ट्रूडो, नरेंद्र मोदी, बराक ओबामा, वायरल तस्वीर, Canada Prime Minister, Justin Trudeau, Narendra Modi, Barack Obama, Viral Photo