एक कनाडाई दंपति को पिछले हफ्ते खाना बनाते हुए ऐसी चीज दिखी, जिसको देखकर वो हैरान रह गए. डिनर बनाते समय उनको शिमला मिर्च के अंदर से जीवित मेंढक मिला. एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि क्यूबेक के स्गुएने के निकोल गागन और गेरार्ड ब्लैकबर्न 9 फरवरी को रात का खाना बना रहे थे. उस वक्त उनको शिमला मिर्च के अंदर से जीवित मेंढक मिला.
कपल ने बताया कि जीवित मेंढक जिस शिमला मिर्च के अंदर मिला था, उसे क्यूबेक के कृषी, फिशरीज एंड फूड मंत्रालय में भेज दिया गया. पोस्ट सोशल मीडया पर वायरल हो गई और लोगों ने इस पर अपने रिएक्शन्स दिए.
एक यूजर ने लिखा, ''मुझे भी शिमला मिर्च से ऐसी एक चीज मिली थी, जिसके बाद से जब भी मैं शिमला मिर्च काटता हूं तो अलग तरह का डर लगता है.'' वहीं अन्य यूजर ने लिखा, ''मुझे भी केले के अंदर कीड़ा दिखाई दिया था. एक बाइट लेने के बाद वो नजर आया. उसके 2 साल बाद तक मैंने केला नहीं खाया.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं