
यह वीडियो कनाडा के मोंट्रियल (Montreal) शहर में सूट किया गया है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पंजाब के दो लोग कनाडा की सड़क पर भांगड़ा करते दिखे
भांगड़ा का यह वीडियो फेसबुक पर हुआ वायरल
वीडियो में पूरे जोश के साथ भांगड़ा करते दिख रहे हैं दोनों पंजाबी
इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था. इसे नोवा स्कोटिया क्षेत्र के कैनेडियन सांसद स्कॉट ब्रिसन ने अपनी फेसबुक वॉल पर शेयर किया था. इसमें उनके साथी सांसद भी नजर आ रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि इस वीडियो में ये सांसद किसी राजनैतिक मुद्दे पर बात नहीं कर रहे हैं बल्कि भांगड़ा करते दिखे थे.
स्कॉट ने बताया ये वीडियो मेरिट टाइम भांगड़ा ग्रुप के साथ हुए प्रेक्टिस सेशन का है. वीडियो में ब्रिसन के साथ सांसद नवदीप बैंस, अहमद हुसैन, एंडी फिलमोर भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर लोगों ने कहा, 'यह दर्शाता है कि कनाडा सांस्कृतिक तौर पर कितना समृद्ध है. ऐसा नजारा केवल यही देखने को मिलेगा.'
वैसे आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब कनाडा के सांसदों ने भांगड़ा करके दिखाया हो. इससे पहले भी विभिन्न धर्मों से ताल्लुक रखने वाले सांसद यह कारनामा कर चुके हैं. हाल ही में व्हाइटहोर्स के मेयर डेन कर्टिस ने भी पगड़ी पहनकर न सिर्फ भांगड़ा किया बल्कि इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं