नई दिल्ली:
बीते हुए साल के आखिरी हफ्ते में हमने आपको एक ऐसी तस्वीर दिखाई थी, जिसमें कोई 'खामी या खासियत' नहीं थी, लेकिन फिर भी उसने पूरे इंटरनेट जगत को चकराकर रख दिया था, क्योंकि उसमें एक साथ बैठकर बतियाती नज़र आ रही थीं छह सहेलियां, लेकिन टांगें सिर्फ पांच जोड़ी दिखाई दे रही थीं... अब एक और मिलती-जुलती तस्वीर हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें फर्श पर बैठी हुई एक युवती दिखाई दे रही है, और इस बार इस तस्वीर ने भी ऑनलाइन बैठे लोगों का सिर घुमा दिया है... अब आप ऊपर दी गई तस्वीर को ध्यान से देखिए, और सोचिए, इसमें क्या समस्या है, क्योंकि बिना समस्या के यह वायरल हो ही नहीं सकती थी...
Imgur पर AMassiveTRexHoldingaBaby नामक यूज़र द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर दरअसल एक रीपोस्ट लगती है, और इस फोटो-शेयरिंग वेबसाइट पर 9 जनवरी को पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 2,34,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है, और इसे बहुत-से कमेंट भी मिले हैं...
इस तस्वीर में एक लड़की फर्श पर बैठी दिखाई दे रही है, और साफ दिख जाता है कि आम इंसानों की तरह उसके दो नहीं, तीन पांव हैं... इस तस्वीर के साथ लिखे कैप्शन में भी साफ कहा गया है, "इस तस्वीर को घूरते रहना जायज़ है, क्योंकि मुझे भी पूरा एक मिनट लगा, यह समझने में कि दरअसल हो क्या रहा है..." देखते हैं, आपको कितना वक्त लगता है...
अब बताइए, आप समस्या ढूंढ पाए क्या...? और उससे भी ज़्यादा अहम बात भी बताइए, आप समस्या की वजह ढूंढ पाए क्या...?
Imgur पर इस तस्वीर को देखने वाले बहुत-से लोग समझ ही नहीं पाए कि इस तस्वीर में इस लड़की की तीन टांगें क्यों दिखाई दे रही हैं...
एक यूज़र ने लिखा, "कई मिनट तक बहुत कन्फ्यूज़ रहने के बावजूद मैं नहीं समझ पा रहा हीं कि हो क्या रहा है..." एक ने लिखा, "हे भगवान... बहुत बार इसे देखा, और आखिरकार समझ ही गया..." तीसरे Imgur यूज़र का कहना था, "वॉव... वे मेरी ज़िन्दगी में सोचने-विचारने की सबसे मुश्किल घड़ियां थीं..." जबकि चौथे की शिकायत थी, "मेरा तो दिमाग ही खराब हो गया..."
लेकिन कुछ ऐसे भी थे, जिनके लिए यह बच्चों का खेल साबित हुआ... एक ने लिखा, "सात सेकंड, ज़्यादा से ज़्यादा...", जबकि दूसरे ने लिखा, "एक मिनट...? मुझे सिर्फ दो सेकंड लगे..."
----- ----- ----- यह भी पढ़ें ----- ----- -----
बहरहाल, जवाब यह है - तस्वीर में दिखाई दे रही युवती की तीन टांगें नहीं हैं (ज़ाहिर है, हो भी नहीं सकतीं)... दरअसल, उसने भूरे रंग का एक फूलदान पकड़ रखा है, जो आश्चर्यजनक रूप से उसकी टांग जैसा ही दिखाई दे रहा है...
हम जानते हैं, इसके बाद आप ऊपर जाकर ज़रूर देखेंगे कि हम सच कह रहे हैं या नहीं... लेकिन अब जबकि आपने हमारी बात की तस्दीक कर ली है, तब तो आप मानेंगे - दिमाग तो चकरा ही दिया था इस लड़की ने...
Imgur पर AMassiveTRexHoldingaBaby नामक यूज़र द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर दरअसल एक रीपोस्ट लगती है, और इस फोटो-शेयरिंग वेबसाइट पर 9 जनवरी को पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 2,34,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है, और इसे बहुत-से कमेंट भी मिले हैं...
इस तस्वीर में एक लड़की फर्श पर बैठी दिखाई दे रही है, और साफ दिख जाता है कि आम इंसानों की तरह उसके दो नहीं, तीन पांव हैं... इस तस्वीर के साथ लिखे कैप्शन में भी साफ कहा गया है, "इस तस्वीर को घूरते रहना जायज़ है, क्योंकि मुझे भी पूरा एक मिनट लगा, यह समझने में कि दरअसल हो क्या रहा है..." देखते हैं, आपको कितना वक्त लगता है...
Title
अब बताइए, आप समस्या ढूंढ पाए क्या...? और उससे भी ज़्यादा अहम बात भी बताइए, आप समस्या की वजह ढूंढ पाए क्या...?
Imgur पर इस तस्वीर को देखने वाले बहुत-से लोग समझ ही नहीं पाए कि इस तस्वीर में इस लड़की की तीन टांगें क्यों दिखाई दे रही हैं...
एक यूज़र ने लिखा, "कई मिनट तक बहुत कन्फ्यूज़ रहने के बावजूद मैं नहीं समझ पा रहा हीं कि हो क्या रहा है..." एक ने लिखा, "हे भगवान... बहुत बार इसे देखा, और आखिरकार समझ ही गया..." तीसरे Imgur यूज़र का कहना था, "वॉव... वे मेरी ज़िन्दगी में सोचने-विचारने की सबसे मुश्किल घड़ियां थीं..." जबकि चौथे की शिकायत थी, "मेरा तो दिमाग ही खराब हो गया..."
लेकिन कुछ ऐसे भी थे, जिनके लिए यह बच्चों का खेल साबित हुआ... एक ने लिखा, "सात सेकंड, ज़्यादा से ज़्यादा...", जबकि दूसरे ने लिखा, "एक मिनट...? मुझे सिर्फ दो सेकंड लगे..."
----- ----- ----- यह भी पढ़ें ----- ----- -----
- समूचे इंटरनेट जगत को चकरा डाला छह सहेलियों की इस 'मामूली' तस्वीर ने...
- बाप रे बाप... जिस तरह यह महिला बैठी है, तस्वीर को तो वायरल होना ही था...
बहरहाल, जवाब यह है - तस्वीर में दिखाई दे रही युवती की तीन टांगें नहीं हैं (ज़ाहिर है, हो भी नहीं सकतीं)... दरअसल, उसने भूरे रंग का एक फूलदान पकड़ रखा है, जो आश्चर्यजनक रूप से उसकी टांग जैसा ही दिखाई दे रहा है...
हम जानते हैं, इसके बाद आप ऊपर जाकर ज़रूर देखेंगे कि हम सच कह रहे हैं या नहीं... लेकिन अब जबकि आपने हमारी बात की तस्दीक कर ली है, तब तो आप मानेंगे - दिमाग तो चकरा ही दिया था इस लड़की ने...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दृष्टिभ्रम, ऑप्टिकल इल्यूशन, वायरल फोटो, सोशल मीडिया, Optical Illusion, Viral Photo, Social Media, Imgur, Three-legged Girl, तीन टांग वाली लड़की